Budh Gochar 2023 Horoscope: 7 फरवरी से इन 4 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, बुध का गोचर खूब देगा लाभ

Budh Rashi Parivartan (बुध राशि परिवर्तन) 2023: बुध का मकर राशि में गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। इस गोचर से मेष, मिथुन, तुला समेत कई राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होने के आसार रहेंगे।

budh gochar 2023

बुध के मकर राशि में गोचर से जानिए किसकी चमकेगी तकदीर

Budh Transit In Makar 2023: बुद्धि और संचार का कारक ग्रह बुध 7 फरवरी को शनि (Shani) की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहा है। ज्योतिष में शनि और बुध का संबंध अच्छा माना जाता है। इसलिए शनि की राशि मकर में बुध का आना शुभ फलदायी रहेगा। बुध सामान्य रूप से अकाउंट, बैंकिंग, मोबाइल, नेटवर्किंग, कंप्यूटर और व्यापार आदि से संबंधित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुंडली में इस ग्रह की मजबूत स्थिति से व्यक्ति करियर में सफलता हासिल करता है। जानिए बुध गोचर का राशियों पर प्रभाव।

बुध राशि परिवर्तन 2023 (Budh Rashi Parivartan 2023)

राशिप्रभाव
मेष आपके लिए बुध का मकर राशि में गोचर अनुकूल सिद्ध होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर पाएंगे। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान आपको नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
वृषभबुध का मकर राशि में गोचर आपके लिए उतना अच्छा नहीं रहेगा। इस दौरान भाग्य में कमी आ सकती है और आपके सोचे हुए कार्य अटक सकते हैं। धन की हानि के भी आसार हैं।
मिथुनबुध का गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा। अचानक से आपके जीवन में अच्छी घटनाएं घटित होने लगेंगी। धन की बरसात होगी।
कर्कबुध के गोचर से आपको मध्यम फल मिलने के योग बनेंगे। किसी महिला से झगड़ा हो सकता है। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा।
सिंहआपके लिए ये गोचर अनुकूल साबित होगा। मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। हर क्षेत्र में उन्नति मिलेगी।
कन्याये गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। किसी बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। लेकिन आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
तुलाहर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी। बुध की आपके ऊपर खूब कृपा बरसेगी। भाग्य का साथ मिलने से रुके हुए काम बनेंगे।
वृश्चिकइस गोचर के परिणामस्वरूप विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपको अनैतिक कार्यों से बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान आपका झुकाव इन कार्यों में होगा जिससे आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
धनुबुध का गोचर आपके लिए लाभदायक साबित होगा। धन लाभ के योग बनेंगे। धन संचय में भी सफल रहेंगे।
मकरइस दौरान आपको अपनी वाणी पर बेहद संयम बरतना होगा। जो भी बोलें सोच समझकर बोलें। धन ज्यादा खर्च हो सकता है।
कुंभकुछ स्वास्थ्य समस्याएं उठानी पड़ सकती है। मानसिक तनाव भी रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।
मीनबुध गोचर की अवधि आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे।
वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को युवराज का दर्जा प्राप्त है। ये कुंडली के जिस भाव में और जिस ग्रह के प्रभाव में होता है उसी के अनुसार अपना प्रभाव दिखाता है। क्योंकि शनि ग्रह और बुध ग्रह आपस में मित्रता का भाव रखते हैं इसलिए ये कहा जा सकता है कि मकर राशि में बुध का गोचर अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited