Aaj Ka Rashifal 31 August 2023: रक्षाबंधन के दिन खुलेगी इन राशियों की किस्मत, जानिए आज का राशिफल

Horoscope ( Aaj Ka Rashifal) 31 August 2023: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जा रहा है। भद्रकाल के कारण इस त्योहार को लोग दो दिन मना रहे हैं। 31 अगस्त रक्षाबंधन का दिन इन राशियों के लिए शुभ होने वाला है। आइए जानते हैं पूरी 12 राशियों का हाल क्या रहने वाला है।

Aaj Ka Rashifal 2023

Aaj Ka Rashifal 2023

Horoscope ( Aaj Ka Rashifal) 31 August 2023: 31 अगस्त को सावन के महीने का अंतिम दिन है। इस दिन देशभर में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। 31 अगस्त को ही सावन पूर्णिमा की तिथि भी है। ग्रहों की चाल में राखी का दिन इन राशियों के लिए खास रहने वाला है। मेष राशि वालों को बिजनेस में लाभ मिल सकता है। वहीं मिथुन राशि के जातकों के पास तरक्की के नया रास्ते खुलेंगे। कर्क राशि के विधार्थीयों को सफलता मिल सकती है। मकर राशि वालों को प्रमोशन मिल सकता है। आइए जानते हैं राशिफल के हिसाब से पूरी 12 राशियों का 31 अगस्त का दिन कैसा रहने वाला है।

मेष

करियर में परिवर्तन को लेकर कोई नया विचार आ सकता है। जॉब में अपनी पोज़िशन के प्रति सजग रहें। व्यवसाय को लेकर खुश रहेंगे। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। आज सांयकाल रोमांटिक लांग ड्राइव कर सकते हैं। श्री गणेश जी की उपासना व सप्त अन्न का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा।

वृष

जॉब से सम्बद्ध लोग लाभ में रहेंगे। व्यवसाय में न्यू डील की सम्भावना है इस सम्बंध में यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी । जॉब में आपके बॉस से आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। तिल व गुड़ का दान करें।

मिथुन

आज का दिन जॉब में कई नवीन अवसरों को प्रदान करने वाला है। उस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। यदि आप कुछ नया करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी । लव पार्टनर संग कहीं यात्रा की प्लानिंग करें। गेंहू व गुड़ का दान करें।

कर्क

स्टूडेंट्स की करियर को लेकर स्थिति कुछ डिस्टर्ब रहेगी। आपके लगातार अच्छे परफॉर्मेंस कर रहे हैं लेकिन प्रोग्रेस की पोजिशन स्लो है। मानसिक सामंजस्य बनाये रखें। लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। हेल्थ के प्रति सजग रहें। गाय को पालक खिलाएं।

सिंह

व्यवसाय को लेकर खुश रहेंगे। मित्र की सहायता से सफलता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। जॉब को लेकर तनाव का परित्याग करें। लव पार्टनर को फूलों का गुलदस्ता गिफ्ट करें।

कन्या

जॉब की स्थिति पहले से बेहतर होगी। स्टूडेंट्स को और परिश्रम करना होगा। उनको पढ़ाई में एकाग्रता लानी होगी। बिजनेस में कई दिनों से रुकी योजनाओं को आगे मत करें। आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगा। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा। चावल व तिल का दान करें।

तुला

जॉब में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे।आशावादी बनें। आत्मबल व धैर्य संसार की सबसे बड़ी पूंजी है। अपने कर्म को सुदृढ़ रखें।लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज कहीं घूमने जाएंगे। यह रोमांटिक यात्रा आपके मन को तनाव से मुक्त रखेगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही हानिप्रद हो सकती है। धार्मिक पुस्तकों का दान करें। पिता का आशीर्वाद लें।

वृश्चिक

धन का आगमन होगा। व्यवसाय में रियल स्टेट में निवेश करें। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। स्टूडेंट्स को करियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। जॉब में उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। गाय को पालक खिलाएं।

धनु

व्यवसाय में रुके धन के आगमन से प्रसन्नता होगी। जॉब में प्रोमोशन को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। स्टूडेंट्स जितना परिश्रम कर रहे हैं उसका प्रतिफल नहीं मिल रहा है। लव लाइफ को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। लव पार्टनर के लिए भी समय निकालें। प्रेम में सत्य पर ही रहें। तिल व उड़द का दान करें।

मकर

जॉब में अपनी हायर पोजिशन को लेकर चिंतित रहेंगे। आप एक आशावादी व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। प्रोमोशन संभावित है। प्रेम में सुखद यात्रा होगी। लव लाइफ में ज्यादा इमोशन से बचें। जॉब व बिजनेस में सफलता हेतु अरण्यकाण्ड का पाठ करें। मूंग व गुड़ का दान पुण्यदायी है।

कुम्भ

स्टूडेंट्स करियर में तनाव व अनिर्णय की स्थिति से परेशान रह सकते हैं। जॉब परिवर्तन के लिए सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। निगेटिव सोच प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने व मित्रों के सहयोग से मन प्रफुल्लित रहेगा। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

मीन

जॉब में किसी निर्णय को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे । आफिस में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा दें । मृदुल वाणी आपके व्यक्तित्व की शुभता को बढ़ाती है जिससे आप सफल होते हैं लव लाइफ बहुत ही सुंदर रहेगी। भगवान विष्णु जी की पूजा करें। जीवन में सफलता हेतु श्री रामचरितमानस का नित्य पाठ पुण्यदायी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited