घर की खेती: गमले में कैसे उगाएं करी पत्ता, हफ्ते में कितनी बार दें खाद पानी, ये बातें जान लीं तो हमेशा हरा रहेगा पौधा

How to Grow Curry Plant in Pot: करी पत्ते को अपने घर में गमले लगाने वालों के लिए हम टिप्स हैं। इन टिप्स से करी पत्ते का पौधा ना सिर्फ हमेशा हरा रहेगा बल्कि उसकी ग्रोथ भी खूब अच्छी होगी।

Curry Leaf Plant

How to grow Curry Plant: करी पत्ते को घर में उगाने के आसान टिप्स

Curry Patta Plant care Tips: करी पत्ता अपने कई गुणों के कारण ज्यादातर लोगों के घरों में नजर आता है। करी पत्ता ना सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाता है बल्कि इसके कई औषधीय गुण (Curry leaf Health Benefits) भी हैं। लोग अपने घरों में ही करी पत्ते का पौधा लगाते हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उनका पौधा सूख (Curry Plant problems) जाता है। या फिर पौधे पर ज्यादा पत्ते नहीं आते। करी पत्ते की खराब ग्रोथ को लेकर भी लोगों को परेशान होते देखा जाता है।

करी पत्ते को अपने घर में गमले लगाने वालों के लिए हम कुछ बेहद अहम जानकारियां और टिप्स (How to Grow Curry Plant) लेकर आए हैं। अगर इन बातों पर आपने अमल कर लिया तो करी पत्ता का पौधा ना सिर्फ हमेशा हरा रहेगा बल्कि उसकी ग्रोथ भी खूब अच्छी होगी।

Growing Curry Tree from Seeds: गमले में कैसे उगाएं करी पत्ता घर पर ही गमले में करी पत्ता उगाने का सबसे कारगर तरीका बीज लगाना है। आप करी पत्ते के बीज ले आएं और उन्हें पानी में डालकर चेक जरूर करें। जो बीज पानी में डूब जाएं उन्हीं का इस्तेमाल करें। पानी की सतह पर तैरने वाले बीज खराब होते हैं। एक गमले में मिट्टी, रेत और थोड़ी सी खाद डालें। उसमें तीन चार अच्छे बीज डाल दें। करीब हफ्ते भर बाद बीज जर्मिनेट होने लगेंगे। उसमें थोड़ी सी खाद और डाल दें। करीब 20 दिन बाद पत्तियां आने लगेंगी।

Watering Tips for Curry Leaves: हफ्ते में कितनी बार दें खाद पानी पत्ते आने के बाद आप हफ्ते में एक बार खाद और रोज थोड़ा सा पानी देते रहिए। करीब डेढ़ महीने बाद पौधा अच्छी तरह उग चुका होगा। अब आप इसमें अच्छे से खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें। घर में बनी खाद का इस्तेमाल हो तो और भी अच्छा।

Where to keep Curry Leaves Plant: धूप या छांव, करी पत्ते के लिए क्या है बेहतर आपने जिस गमले में करी पत्ता लगाया है उसे ऐसी जगह रखें जहां हवा और धूप अच्छे से आए। तेज धूप में बहुत ज्यादा देर रखने से पौधा खराब हो जाता है। इसके पत्ते जलने लगेंगे। इसके लिए हमें करना ये चाहिए कि जब तापमान 45 डिग्री से ज्यादा हो तो 3-4 घंटों बाद पौधे को छांव में रख दें।

Curry Tree Care Tips: लंबे पौधे को बनाए घनाकरी पत्ते का पौधा अक्सर घना होने के बजाए सिर्फ लम्बा हो जाता है। करी पत्ते में निकलने वाले फूल पेड़ की ग्रोथ को भी रोक देते हैं। आपको अगर अपने करी पत्ते के पौधे को घना बनाना है तो आपको उसकी बुशिंग भी करनी होगी। बुशिंग मतलब आपको अपने पौधे के शुरुआती टिप्स को काटना होगा। करी पत्ते के फूलों को भी काटना होगा। इससे आपके पौधे में नई शाखाएं निकलने लगेंगी और कुछ ही दिनों में पौधा घना भी हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited