Rose Day Shayari: दिन खत्म होने से पहले 2 लाइन की शायरी में पार्टनर को कहें हैप्पी रोज डे, यादगार बन जाएगा लव वीक
Happy Rose Day 2024 Shayari: अगर आप भी आज रोज डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो गुलाब के साथ आप ये शायरी भेज सकते हैं। हम आपसे शेयर कर रहे हैं गुलाब की शायरी।
Rose Day shayari
Happy Rose Day 2024 Shayari: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। हर साल 7 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। आज रोज डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर अपने दिल की बात कहते हैं और प्यार का इजहार करते हैं। रोज डे से शुरू होने वाला लव वीक वैलेंटाइन्स डे के साथ खत्म होगा। ऐसे में अगर आप लव वीक के पहले दिन यानी रोज डे पर अपने किसी खास को दिल की बात कहना चाहते हैं तो रोज डे शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी, मैसेज, वीडियोज, फोटोज, GIF भेज सकते हैं। यहां देखें गुलाब के फूल पर शायरी इन हिंंदी।
Happy Rose Day 2024 Shayari wishes Quotes Download in hindi
1) टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता।
2) तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
हैप्पी रोज डे
3) प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
हैप्पी रोज डे लव
4) गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।
हैप्पी रोज डे 2024
5) रोज-रोज रोज डे आए,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाए,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आए।
हैप्पी रोज डे 2024
6) मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक नहीं।
हैप्पी रोज डे पार्टनर
7) गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा है,
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
हैप्पी रोज डे
8) एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
हैप्पी रोज डे
9) यूं तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा है तुझे।
हैप्पी रोज डे 2024
10) फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
हैप्पी रोज डे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Side Effects of Alor Vera Gel: फायदे की जगह स्किन को हो सकता है बड़ा नुकसान, जान लें एलोवेरा जेल के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स
मलाई में मिलाकर लगाएं ये चीजें, चेहरा का रूखापन होगा दूर, लौटेगा खोया निखार
What's In My Bag: लाखों के बैग में ऐसी ऐसी चीजें रखती हैं दीपिका पादुकोण.. देखें दुआ की मम्मी के Handbag में क्या होता है?
Wedding Wishes For Friend: जिगरी यार को दें शादी की शुभकामनाएं, देखें दोस्त की शादी के बधाई संदेश और शायरी इन हिंदी
सर्दी का स्वाद: जब रोटी खाने का मन न हो तो ठंड में बनाएं 5 नए तरीके की फूली-फूली पूड़ियां, देखें रेसिपी इन हिंदी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited