Happy Propose Day 2024 Wishes: प्रपोज डे पर पार्टनर भेजें ये मैसेज, प्रपोजल हो जाएगा एक्सेप्ट, सिंगल से हो जाएंगे मिंगल
Happy Propose Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का इंतजार उन लोगों को रहता है जो अपने दिल की बात किसी खास से कहना चाहते, लेकिन कह नहीं पा रहे। ऐसे में अगर आप प्रपोज डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज भेज सकते हैं।
Propose Day
Happy Propose Day 2024 Wishes: कल से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है। 7 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट किया जाएगा। रोज डे के अगले दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। प्रपोज डे उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका होता है जो किसी से मोहब्बत करते हैं और काफी दिनों से दिल की बात कहना चाहते हैं। प्रपोज डे के मौके पर आप क्रश से अपने दिल की बात कह सकते हैं। प्रपोज डे पर अलग अंदाज में दिल की बात कहने के लिए आप मैसेज, शायरी, कोट्स, फोटोज भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए प्रपोज डे के कुछ बेहतरीन कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज, GIF, Greetings Cards लेकर आए हैं।
Happy Propose Day 2024 Wishes in Hindi
1.दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day 2024
2. दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day 2024
3.उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024
4.तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
हैप्पी प्रपोज डे 2024
5.मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे 2024
6.हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए।
जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए,
ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।
Happy Propose Day 2024
7.ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।
Happy Propose Day 2024
8.उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,
कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है।
Happy Propose Day 2024
9.तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो।
Happy Propose Day
10. तेरी अदाओं से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से होती है जिन्दगी में खुशी,
इतना तेरे एहसास से प्यार है।
Happy Propose Day 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited