Happy Independence Day 2023 Hindi Wishes: आजादी की वर्षगांठ पर दोस्तों-करीबियों को भेजें ये शानदार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

Happy Independence Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Shayari in Hindi, Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh in Hindi 2023: 15 अगस्त को हर साल देश आजादी का जश्न मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस शायरी, वाट्सऐप मैसेज, वॉलपेपर की मदद से इस खास मौके पर आजादी के रंगों से अपनों को सराबोर करने के लिए आप इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Happy Independence Day 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages

Happy Independence Day 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages

Happy Independence Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Shayari in Hindi, Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh in Hindi 2023: देशभर में आजादी के उत्सव यानी स्वतंत्रता दिवस की धूम है। दिल्ली के लालकिले से लेकर कश्मीर के लाल चौक तक आजादी के नारे गूंज रहे हैं। 15 अगस्त को हर वर्ष आजादी का पर्व मनाया जाता है। 200 से अधिक वर्ष तक अंग्रेजों का गुलाम रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था।

इस दिन जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराया जाता है। कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लालकिले पर ध्वजारोहण करते हैं और देश को संबोधित करते हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में भाषणों और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। इतना ही नहीं लोग एक-दूसरे को आजादी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। इस आजादी के दिन को आप भी सबसे अलग अंदाज में सेलिब्रेट करें और सबसे पहले अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को ये मजेदार मैसेज, शायरी, कोट्स, नारों, वॉलपेपर, स्टेट्स भेजकर 15 अगस्त की मुबारकबाद दें।

Happy Independence Day Shayari, Wishes in Hindi

Happy Independence Day 2023 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।

Happy Independence Day 2023

आओ झुक कर सलाम करे उनको...

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!

स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

Happy Independence Day 2023

Happy Independence Day Wishes in Hindi

इश्क तो करता हैं हर कोई

मेहबूब पे मरता हैं हर कोई

कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो

तुझ पे मरेगा हर कोई

Happy Independence Day 2023

पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है,

हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं

Happy Independence Day 2023

Happy Independence Day Status in Hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि के मान का है

हम लगाएंगे हर जगह इस तिरंगे को

हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को

ऐसा नशा ही हिंदुस्तान की शान का है

Happy Independence Day 2023

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।।

Happy Independence Day 2023

Happy Independence Day Shayari in Hindi

ना पूछो ज़माने को,

क्या हमारी कहानी हैं

हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं

की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं

Happy Independence Day Quotes in Hindi

दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि

मज़हब बीच में ना आये कभी,

तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,

वो तुम मस्जिद छोड़ आये कभी

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए को

दिल हमारे एक है एक है हमारी जान

हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान

जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान

इसलिए हम कहते है मेरा देश महान

Happy Independence Day Slogan in Hindi

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं

यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए

मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए

ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की

लेकीन जब कभी जिक्र हो शहीदों का

काश मेरा भी नाम आए, काश मेरा भी नाम आए।।

Happy Independence Day Hindi Wishes

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची हो जो एक बूंद भी लहू की

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।।

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे

तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे

कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ

उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।।

न रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है

हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है

यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है

और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।।

चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है

इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है

मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैॉ

कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited