Anti Valentines Week List 2024: आज से शुरु होगा एंटी वैलेंटाइन्स वीक, जानें कब है स्लैप डे से ब्रेकअप डे तक, एंटी वैलेंटाइन्स वीक लिस्ट
Anti Valentines Week List ( एंटी वैलेंटाइन वीक): फरवरी में 7 से 14 तारीख तक मोहब्बत का हफ्ता वैलेंटाइन्स मनाने के बाद अब बारी आती है एंटी वैलेंटाइन्स वीक सेलिब्रेट करने की। जानें एंटी वैलेंटाइन वीक क्या होता है, स्लैप डे कब है, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट इन हिंदी, ब्रेकअप डे डेट।
Anti valentines week list 2024 slap day to breakup day list in hindi
Anti Valentines Week List ( एंटी वैलेंटाइन वीक): फरवरी का महीना शुरु होते ही, चारों ओर इश्कनूमा हवाएं चलने लग जाती हैं। फरवरी में 7 से लेकर 14 तारीख तक प्रेमी जोड़ें अपने प्यार का इजहार कर प्यार भरे पल बिताते हैं। हालांकि वैलेंटाइन्स वीक खत्म होते ही अगले दिन से एंटी वैलेंटाइन वीक शुरु हो जाता है। जिसमें सिंगल या प्यार में धोखा खाए आशिक अपने अरमान खास स्लैप डे तो ब्रेकअप डे जैसे दिनों के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। एंटी वैलेंटाइन वीक वो लोग भी मनाते हैं, जिनका इस वैलेंटाइन्स वीक में प्रपोजल ठुकरा दिया गया हो। बता दें कि एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक मनाया जाता है। और प्यार के दुश्मन इस हफ्ते को मनाना चाहते हैं, तो यहां देखें एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन क्या होता है।
एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट, Anti Valentines Week List in Hindi
15 फरवरी - स्लैप डे
वैलेंटाइन्स डे खत्म होते ही 15 तारीख को एंटी वैलेंटाइन वीक में सबसे पहले स्लैप डे मनाते हैं। अगर आपको आपके पार्टनर से धोखा मिला है, तो स्लैप के मौके पर उन्हें उनकी गलती का एहसास थप्पड मारकर करवा सकते हैं। और रिश्ता खत्म करने की शुरुआत कर सकते हैं।
16 फरवरी - किक डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को किक डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। प्यार के रिश्ते को खत्म करने के लिए पार्टनर को थप्पड़ तो लात भी मारने की जरूरत हो सकती है। अगर आप किसी रिश्ते में खुश नहीं हैं या जिल्लत का एहसास कर रहे हैं, तो ऐसे में उस रिश्ते को जोरदार लात मारने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे में किक डे मनाकर आप उस रिश्ते को अल्विदा कह सकते हैं, ऐसा आप पार्टनर द्वारा दिए गए तोहफे वापिस करके भी कर सकते हैं।
17 फरवरी - परफ्यूम डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को परफ्यूम डे के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन का मतलब है कि, अपने आप को एक्स के एहसासों से उनकी खुशबू से बाहर निकाले और अपने लिए नया परफ्यूम खरीद कर अपने जीवन में नई और सकारात्मक खुशबू एड करें। ताकि आपको अच्छा अच्छा लगेगा और आप अच्छा अच्छा करेंगे।
18 फरवरी - फ्लर्टिंग डे
18 तारीख तो ब्रेकअप का दर्द दूर करने के लिए फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है। जिस दिन पर आप किसी और से फ्लर्ट कर इस बात का एहसास कर सकते हैं कि, एक रिश्ता खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि आपको जिंदगी में दोबारा कभी दूसरा प्यार नसीब नहीं होगा। और आप जितनी बार चाहे जब चाहे नए और अच्छे रिश्ते की तलाश कर सकते हैं।
19 फरवरी - कन्फेशन डे
इस दिन पर आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप करने की ओर बड़ा कदम उठा सकते हैं। उन्हें अपने दिल की बातें साफ साफ बता सकते हैं कि, आपसे ये रिश्ता नहीं चल रहा है और आपको अलग होने की जरूरत पड़ सकती है। रिश्ता बनाते तो तोड़ते वक्त दोनों ही समय साफ साफ सीधे बात करनी आवश्यक हो सकती है। ऐसे में कन्फेशन डे मनाकर आप बातों को क्लियर कर सकते हैं।
20 फरवरी - मिसिंग डे
अगर आप अपने एक्स को बहुत याद कर रहे हैं, या आपको एहसास होता है कि उस टूटे रिश्ते को ठीक किया जा सकता है। तो इस दिन आप अपने खोए हुए प्यार के पास वापिस जाने का एक आखरी चांस या रिस्क ले सकते हैं।
21 फरवरी - ब्रेकअप डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के आखरी दिन पर ब्रेकअप डे मनाते हैं, और टूटे रिश्ते को जाने देने देते हैं। नकारात्मक, टॉक्सिक पार्टनर से ब्रेकअप को स्वीकार कर उसका बोझ अपने दिल से उतारकर आप इस दिन नई शुरुआत कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Wedding Wishes For Colleague: ऑफिस कलीग की हुई है शादी तो भेजें ये बधाई संदेश, देखें Work Friend की शादी की शुभकामनाएं हिंदी में
Best Winter Indoor Plants: सर्दियों में घर पर उगाने के लिए बेस्ट हैं ये वाले पौधे, हरा भरा होगा आंगन.. देखें बेस्ट विंटर प्लांट्स
सर्दी का स्वाद: कड़कड़ाती ठंड में पीना है गर्मागरम सूप, तो जान लें ये 5 तरह टेस्टी सूप की आसान सी रेसिपी
Christmas 2024 Cake Recipes: प्लम केक से लेकर फ्रूट केक तक.. क्रिसमस पर बनाएं ये 4 तरह के केक, जानें Top 4 केक की रेसिपी, Easy Cake Recipe
Elbow Whitening Tips: काली कोहनी बन रही शर्मिंदगी का कारण तो आजमाएं ये 3 घरेलू उपाय, चेहरे से भी ज्यादा चमकेगी कोहनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited