IMD Weather Forecast: फिर करवट लेने वाला है मौसम, UP-हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में होगी बारिश, जान लें ताजा अपडेट
IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ 19 फरवरी को सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से मौसम बदल सकता है। 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान ओर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बदलने वाला है मौसम
IMD Rainfall Alert: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड लगभग खत्म सी हो गई है। सुबह-शाम की ठंडी हवाओं को छोड़ दें तो ऋतुराज बसंत चमचमाती धूप के साथ दस्तक दे रहा है। हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार मैदानी इलाकों में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश, आलोवृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि 17 से 20 फरवरी के बीच कई राज्यों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। आईएमडी ने बताया है कि 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना बन रही है।
कहां-कहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान ओर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 17 फरवरी को ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, दौसा, अलवर, टोंक में हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ 19 फरवरी को सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से मौसम बदल सकता है। 20 व 21 फरवरी को यूपी के अधिकांश जिलों, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर में बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने व ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना
पहाड़ी राज्यों में फिर से हाड़ कंपाने वाली ठंड लौट सकती है। मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा और बर्फीली हवाएं यहां ठंड में इजाफा करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह
आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited