Top News Today, 19 May 2023: PM मोदी पहुंचे जापान, प्रभात गुप्ता हत्याकांड में अजय मिश्रा टेनी HC से भी बरी; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 19 May 2023: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग करने का आदेश दिया गया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेस्की जी7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा आएंगे।

Updated May 19, 2023 | 06:03 PM IST

top news, today news, hindi news

पढ़े आज शाम तक की बड़ी खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Top News Today, 19 May 2023: पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान पहुंच गए हैं। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान पहुंचे हैं। जी-7 में जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और इटली के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी शामिल हैं। कई अन्य देशों को भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया अतिथि देशों के रूप में सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें उन्हें बरी किया गया था। आबादी के बोझ को कम करने के लिए देश में आठ नए शहरों को विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इससे अन्य शहरों से आबादी का बोझ कम होगा। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। जी-7 में जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और इटली के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी शामिल हैं। कई अन्य देशों को भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है जिनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया अतिथि देशों के रूप में सम्मेलन में भाग लेंगे।
Prabhat Gupta Murder Case: प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने प्रभात गुप्ता हत्याकांड पर निचली अदालत की आदेश को चुनौती दी थी। निचली अदालत ने अजय मिश्रा टेनी को प्रभात गुप्ता हत्याकांड से बरी कर दिया था। यानि प्रभात गुप्ता हत्याकांड में अजय मिश्रा टेनी बरी हो गए हैं।
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मस्जिद में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग फिलहाल नहीं होगी।
Aryan Khan Drug Case : आर्यन खान ड्रग केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच वाट्सएप पर हुई बातचीत लीक हुई है। वानखेड़े ने वाट्सएप पर अभिनेता के साथ हुई बातचीत को साक्ष्य के रूप में बॉम्बे हाई कोर्ट में रखा है। इस चैट के मुताबिक आर्यन खान जब जेल में बंद थे तो शाहरुख ने वानखेड़े से मदद मांगी थी। दोनों की वाट्सएप चैट से कई अहम बातें सामने आई हैं।
New Cities: आबादी के बोझ को कम करने के लिए देश में आठ नए शहरों को विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इससे अन्य शहरों से आबादी का बोझ कम होगा। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के विभाग की जी-20 इकाई के निदेशक एमबी सिंह ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में नए शहरों के विकास की सिफारिश की है। मौजूदा शहर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। इसी के मद्देनजर नए शहर बनाने को लेकर फैसला लिया गया है।
ऐसा लगता है कि गहलोत सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व कार्ड को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है, और पुष्य नक्षत्र 25 मई को मंदिर गलियारा बनाने और सभी मंदिरों पर भगवा ध्वज फहराने की योजना है।राज्य सरकार की योजना सभी देवस्थान मंदिरों पर भगवा ध्वज (झंडे) फहराने की है।
कैबिनेट फेरबदल के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को इसे एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के विजन का हिस्सा है न कि उनके लिए कोई सजा। रिजिजू ने कहा कि यह तबादला एक नियमित प्रक्रिया है। यह प्रधानमंत्री का विजन है। किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी। कोई गलती नहीं हुई है। मेरे खिलाफ बोलना विपक्ष का काम है, उन्हें बोलने दें। आज राजनीति पर बोलने का दिन नहीं है।
Sudhanshu Mani: देश को 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पुरी से प. बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओडिशा की यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। वंदे भारत ट्रेन आज के दौर में रेलवे की ताकत बन चुकी है। लगातार इसके नेटवर्क में इजाफा करते हुए देश के कोने-कोने में इसकी शुरुआत की जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का विचार किसके मन में आया था। आज हम आपको उसी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड ने शुक्रवार को FY23 के लिए सरकार को डिविडेंड के रूप में 87,416 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुंबई में आयोजित भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 602वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Zelenskky in G7 Summit: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेस्की ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा आएंगे, जहां विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देशों के नेता यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस को दंडित करने के नए तरीकों पर शुक्रवार को चर्चा करेंगे। जेलेंस्की अपने युद्धग्रस्त देश से पहली बार इतनी दूर यात्रा करेंगे, जहां विश्व के नेता रूस पर नए प्रतिबंधों का खुलासा करेंगे। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर पुष्टि की कि जेलेंस्की शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
Domestic airlines Passengers: घरेलू एयरलाइंस के जरिए अप्रैल में 1.29 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सालभर पहले की अवधि की तुलना में इसमें 22 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि, घरेलू हवाई यातायात संख्या पिछले महीने 128.88 लाख थी जो मार्च में दर्ज 128.93 लाख की तुलना में मामूली कमी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited