NDA में नीतीश के जाने की अटकलों पर सुशील मोदी बोले-नाक रगड़ लें तो भी वापसी नहीं होगी
Nitish Kumar News : बताया जाता है कि 'INDIA'गठबंधन की हाल की बैठकों में नीतीश कुमार को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली है। इससे वह मन ही मन असंतुष्ट और नाराज हैं। अब तक उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं मिली है। इसकी कसक और छटपटाहट कहीं न कहीं उनके मन में है।
सुशील मोदी ने कहा कि अब भाजपा के दरवाजे बंद हो गए हैं।
Nitish Kumar News : नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ ली है। इस कयास को तब और मिला जब नीतीश इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में शामिल होने के लिए पहुंचे। दरअसल, कैथल में हरियाणा के पूर्व CM चौधरी देवीलाल की जयंती के कार्यक्रम में नीतीश समेत विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं को आमंत्रित किया था। इसमें नीतीश कुमार नहीं गए।
नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद-सुशील मोदी
इसके बाद सियासी गलियारे में अटकलें लगनी लगीं कि नीतीश कुमार एनडीए में दोबारा जाने के लिए भूमिका बनाने लगे हैं। हालांकि, एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने खुद अटकलों को खारिज किया और कहा कि वह विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं, लोग बातें करते रहते हैं। भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि 'नीतीश चाहें नाक रगड़ लें, अब एनडीए में वह शामिल नहीं हो सकते। भाजपा में उनके लिए दरवाजे बंद हो गए हैं।'
पूछा-नीतीश के पास बचा क्या है?
सुशील मोदी ने कहा, 'हम क्यों उनका (नीतीश कुमार) का साथ दें, उनके पास बचा क्या है। उनमें राजनीतिक ताकत क्या है। नीतीश कुमार में दो वोट तो ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है। अगर उनकी राजनीतिक क्षमता बची होती तो साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 24 सीटों पर क्यों सिमट गए।'
'INDIA'गठबंधन में नीतीश को ज्यादा तवज्जो नहीं?
बताया जाता है कि 'INDIA'गठबंधन की हाल की बैठकों में नीतीश कुमार को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली है। इससे वह मन ही मन असंतुष्ट और नाराज हैं। अब तक उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं मिली है। इसकी कसक और छटपटाहट कहीं न कहीं उनके मन में है। सूत्रों का कहना है कि नीतीश को उम्मीद थी कि बेंगलुरु बैठक के बाद उन्हें 'INDIA' का संयोजक बनाया जाएगा लेकिन यहां इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई। बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश शामिल नहीं हुए थे।
पीके ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा
चुनाव रणनीतिकार एवं बिहार में जन सुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर (पीके) बिहार के सीएम पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। पीके ने कुछ दिनों पहले कहा कि नीतीश दबाव बनाने की राजनीति करते हैं। नीतीश एक तरफ ऐसा दिखाते हैं कि वह 'INDIA' के साथ हैं दूसरी तरफ एक खिड़की या रोशनदान भी खोले रहते हैं। पीके का इशारा राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश की तरफ था। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह हरिवंश के जरिए भाजपा के संपर्क में भी हैं। वह अपने लिए रास्ता हमेशा तैयार रखते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
EVM के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, कहा- रोना बंद करे कांग्रेस, परिणाम को करे स्वीकार
फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 मंत्रियों ने ली शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited