Punjab में हादसा: बेर खाने बच्चे गए थे पटरी पर, ट्रेन की चपेट में आए और तीन की चली गई जान, चौथा जख्मी

पुलिस के मुताबिक, बच्चों की उम्र सात से 11 साल के बीच है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

punjab train accident

हादसे के बाद घटनास्थल पर रोते-बिलखते मृतकों के परिजन।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

पंजाब के रूपनगर जिले में रविवार को बड़ा दुखद हादसा हो गया। श्री कीरतपुर साहिब के पास एक यात्री ट्रेन की चपेट में तीन बच्चे आ गए, जिससे उनकी जान चली गई। पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक खेल रहे थे। हादसे में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बच्चों की उम्र सात से 11 साल के बीच है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बैंस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत ही दुखद घटना में, कीरतपुर साहिब में एक रेल दुर्घटना में तीन बच्चों की जान चली गई। जांच के आदेश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’’

इस बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना पर दुख जताया है। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया, ‘‘कीरतपुर साहिब के पास आज ट्रेन से कटकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना से स्तब्ध और व्यथित हूं। बच्चों के माता-पिता के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited