पटना लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन, बिहार DGP समेत सात अधिकारी दिल्ली तलब
Patna BJP Lathicharge: बीते 13 जुलाई को भाजपा ने बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा घेराव किया था। इस दौरान पुलिस ने पटना के डाकबंगला चौराहे के पास भाजपा नेताओं के ऊपर वाटर कैनन का उपयोग किया और उन पर लाठीचार्ज किया गया था।
पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज (फाइल फोटो)
Patna BJP Lathicharge: पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी समेत 7 अधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने इन अधिकारियों को तलब किया है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों को 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होना है।
जिन अधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है, उनमें डीपीपी राजविंदर सिंह भट्टी, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा, पटना सदर एएसपी काम्या मिश्रा, सदर एसडीएम खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक और एक डीएसपी शामिल हैं।
विधानसभा घेराव के दौरान हुआ था लाठीचार्ज
बता दें, बीते 13 जुलाई को भाजपा ने बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा घेराव किया था। इस दौरान पुलिस ने पटना के डाकबंगला चौराहे के पास भाजपा नेताओं के ऊपर वाटर कैनन का उपयोग किया और उन पर लाठीचार्ज किया गया था। इस दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रवाल को गंभीर चोट आई थी, उनके सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए IGIMS में भर्ती किया गया था।
रघुवर दास की अध्यक्षता में बनाई गई थी कमेटी
लाठीचार्ज मामले को भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दाव के नेतृत्व में एक चार सदस्यी जांच कमेटी बनाई थी। 15 जुलाई को यह टीम पटना पहुंची थी, जांच के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद मामले की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला से की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Sambhal News: 1978 में हुए दंगों के बाद से बंद प्राचीन मंदिर को संभल के अधिकारियों ने फिर से खोला-Video
अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Yogi Adityanath: 'सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है' बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, शिवसेना को मिल सकता है ये 'अहम मंत्रालय'
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited