Navbharat Navnirman Manch 2024: अखिलेश बोले- गांवों में पीडीए वर्ग हो रहा था मजबूत, इसलिए सरकार ले आई अग्निवीर योजना

नवभारत नवनिर्माण मंच 2024 मेंअखिलेश यादव ने कहा, गांवों में पीडीए वर्ग के लोगों का आर्थिक स्तर मजबूत हो रहा था इसलिए अग्निवीर योजना लाए। इसीलिए मैं कहता हूं, हमें 80 सीटों पर लाओ, बीजेपी को हराओ।

Navbharat Navnirman Manch 2024

नवभारत नवनिर्माण मंच 2024

Navbharat Navnirman Manch 2024: नवभारत नवनिर्माण मंच 2024 में पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव के संबंध में कहा कि हम पूरी ईमानदारी से गठबंधन धर्म निभाएंगे। इस सरकार ने बच्चों के साथ धोखा किया, 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसी तरह अग्निवीर योजना लाए, पहले लाखों युवा सेना में भर्ती होते थे, आप उनके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आधी-अधूरी नौकरी दे रहे हैं, कैसे सीमा सुरक्षा होगी। आप अग्निवीर योजना इसलिए लाए क्योंकि गांव के बच्चे इसमें आ रहे थे, वे लोग संबल हो रहे थे, आर्थिक स्थिति ठीक हो रही थी। आपने सर्वे कराए, गांवों के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के लोगों का आर्थिक-सामाजिक स्तर मजबूत हो रहा था इसलिए आप जानबूझकर अग्निवीर योजना लाए। इसीलिए मैं कहता हूं, हमें 80 सीटों पर लाओ, बीजेपी को हराओ।

क्या बीजेपी वाले परिवारवाद नहीं करते?

वंशवादी राजनीति के आरोप पर अखिलेश ने कहा- बीजेपी कसम खाए कि परिवार वालों से वोट नहीं मांगेंगी, वह परिवार वालों को टिकट नहीं देगी। परिवारवाद बीजेपी में भरा पड़ा है, गिन ही नहीं सकते। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है, समाज का ताना-बाना तोड़ रही है। इसमें एक ऐसा परिवार है जो देश के लिए खतरनाक है। बीजेपी के 400 पार के नारे पर अखिलेश ने कहा, हमारा नारा है, बीजेपी 400 हार। अखिलेश ने कहा कि 10 साल पहले अरहर दाल, डीजल-पेट्रोल की क्या कीमत थी। 10 साल पहले नमक की कीमत क्या थी, सबसे छोटा आइटम है।

उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ

उन्होंने कहा, इस सरकार ने उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। फिर से उन्हें दोबारा कर्ज दे दिया। इसका जवाब है या नहीं। हम भरोसा दिलाते हैं कि किसानों का कर्ज माफ होगा जिस तरह उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ है। इस सवाल पर कि वह भविष्य में विधानसभा या लोकसभा किसका चुनाव लड़ेंगे, अखिलेश ने कहा कि हो सकता है कि विधानसभा लोकसभा दोनों जगह से चुनाव लड़ूं ,अभी कुछ कह नहीं सकता। मुझे नई संसद अच्छी नहीं लगी। वहां जाना है या नहीं, चुनाव तारीख आने पर तय करेंगे। जनता आकलन करेगी तो बीजेपी के पास जवाब नहीं होगा।

क्या यूपी को 6 एम्स मिल गए?

क्या बीजेपी सरकार ने यूपी में एक भी आईआईएम दिया है, क्या ट्रिपल आईआईटी यूपी को नहीं मिलना चाहिए था, क्या यूपी को 6 एम्स मिल गए? अखिलेश ने कहा, हमारी सरकार में बीजेपी के सीनियर नेता आए थे कि बनारस में 24 घंटे बिजली होनी चाहिए। उसी दिन मैंने उनका धरना अनशन तुड़वाया और तुरंत 24 घंटे बिजली देने का आदेश दिया। इस सरकार ने क्या एक भी पावर प्लांट दिया है। हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में उलटफेर पर अखिलेश ने कहा, एक सीएम अपने विधायकों पर एफआईआर दर्ज करवा रहा है, ऐसे हालात हो गए हैं। मैं अपील करता हूं कि आप साथ दे देना, हम बीजेपी का सफाया कर देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited