शख्स ने शोरूम के सामने लगाई अपनी स्कूटी को आग, सर्विसिंग नहीं मिलने से था बेहद नाराज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। दरअसल आग अपने आप नहीं लगी बल्कि खुद स्कूटी के मालिक ने लगाई है। बार-बार स्कूटी में खराबी और सर्विसिंग में आ रही दिक्कत से.परेशान होकर युवक ने अपनी खुद की स्कूटी में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।

Scooty fire

शख्स ने अपनी ही स्कूटी को किया आग के हवाले

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने शोरूम (Showroom) के बाहर अपनी स्कूटी (Scooty) में पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगा ली। जैसे ही स्कूटी धू-धूकर जलने लगी तो वहां अफरातफरी मच गई। दरअसल नितिन लाल ने साढे तीन साल पहले Honda शोरूम से स्कूटी खरीदी थी।आरोप है कि उसने जब से स्कूटी खरीदी आए दिन कोई न कोई तकनीकी समस्या स्कूटी में आ रही थी जिसके चलते उसे बार-बार सर्विस (Service) के लिए स्कूटी को लाना पड़ता था।

मुफ्त सर्विस लेकिन लिया चार्जमुफ्त सर्विस की बात उससे कहकर नितिन लाल से सर्विस चार्ज लिया जाता था। आखिरकार परेशान होकर युवक ने अपनी खुद की स्कूटी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस दौरान लोगों ने होंडा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की। आग लगने की घटना के बाद थोड़ी देर तक सड़क का ट्रैफिक भी धीमा हो गया। राहत की बात ये रही कि स्कूटी के अलावा आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ। घबराए शो रूम के कर्मचारियों और लोगो ने इस दौरान रेत और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी।

गुस्से में लगा दी आगशख्स का कहना है कि उसे कुछ सर्विस मुफ्त देने के वादा किया गया था लेकिन स्कूटी खरीदने के साथ ही इसमें दिक्कतें आने लगी तो उसे बार-बार यहां शोरूम के सर्विस सेंटर में आना पड़ता था। यहां शख्स से हर बार मुफ्त की जगह सर्विस चार्ज लिया जाता था। इस वजह से शख्स काफी गुस्से में था और उसने पेट्रोल छिड़ककर स्कूटी को ही आग के हवाले कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited