आडवाणी का जन्मदिन : वरिष्ठ नेता के घर जाकर PM ने दी बधाई, गुलाबों का गुलदस्ता किया भेंट
साल 1998 से 2004 की एनडीए की सरकार में वह देश के गृह मंत्री रहे। वह 10वीं और 14वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे। भाजपा को आगे बढ़ाने में आडवाणी का सर्वाधिक योगदान माना जाता है। राम मंदिर के लिए निकाली गई उनकी रथयात्रा ने लोगों को भाजपा से जोड़ा और हिंदुत्व की भावना जगाई।
लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते पीएम मोदी।
- मंगलवार (आठ नवंबर, 2022) को 95 साल के हो गए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी
- जन्मदिन के मौके पर उनके घर जाकर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी उन्हें बधाई
- करीब आधे घंटे तक आडवाणी के साथ रहे पीएम मोदी, उन्हें गुलाबों का एक गुलदस्ता भेंट किया
अमित शाह ने दी बधाई
जन्मदिन के मौके पर भाजपा के कई नेताओं ने आडवाणी को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिए। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आडवाणी जी ने अपने सतत परिश्रम से एक ओर देशभर में संगठन को मजबूत किया तो वहीं दूसरी ओर सरकार में रहते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।'
आधे घंटे तक आडवाणी के साथ रहे पीएम
इस मौके पर पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक आडवाणी के साथ रहे और उनसे बातचीत की। पीएम ने उन्हें गुलाबों का एक गुलदस्ता भी भेंट किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने वाले आडवाणी का जन्म 1927 में हुआ। आडवाणी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयेपी के साथ मिलकर भाजपा की स्थापना 1980 में की।
भाजपा को मजबूत बनाने में आडवाणी का हाथ
साल 1998 से 2004 की एनडीए की सरकार में वह देश के गृह मंत्री रहे। वह 10वीं और 14वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे। भाजपा को आगे बढ़ाने में आडवाणी का सर्वाधिक योगदान माना जाता है। राम मंदिर के लिए निकाली गई उनकी रथयात्रा ने लोगों को भाजपा से जोड़ा और हिंदुत्व की भावना जगाई। आडवाणी साल 2009 में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार भी थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited