'हैदराबाद जा रहे हैं, बिरयानी खाने...बस', रवानगी के बारे में पूछने पर JMM विधायक हसन का जवाब
JMM MLA Hafizul Hassan-किसी तरह की जोड़-तोड़ से बचाने के लिए गठबंधन अपने 43 विधायकों को सुरक्षित जगह ले जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद को चुना गया है। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और वहीं पर विधायकों को रखा जाएगा।
हैदराबाद जा रहे जेएमएम के विधायक।
JMM MLA Hafizul Hassan-झारखंड में शुक्रवार को चंपई सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई गई। चंपई को अगले 10 दिनों के भीतर सदन में अपना बहुमत साबित करना है। बहुमत साबित करने के लिए इन 10 दिनों तक उन्हें अपने विधायकों को एकजुट रखना है। किसी तरह की जोड़-तोड़ से बचाने के लिए गठबंधन अपने 43 विधायकों को सुरक्षित जगह ले जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद को चुना गया है। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और वहीं पर विधायकों को रखा जाएगा।
'हैदराबाद जा रहे हैं, बिरयानी खाने'
चंपई के शपथ ग्रहण के बाद जेएमएम, कांग्रेस एवं राजद के विधायक रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे। यह पूछे जाने पर कि आप लोग कहां जा रहे हैं, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक हफीजुल हसन ने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'हैदराबाद जा रहे हैं, बिरयानी खाने.....बस'।
कांग्रेस के आलमगीर आलम को भी शपथ
गौरतलब है कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई को राजभवन में सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण दो दिन पहले हेमंत सोरेन द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद हुआ। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। चंपई के अलावा कांग्रेस के आलमगीर आलम, आरजेडी के सत्यानंद भोकटा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
‘हम एकजुट हैं'
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चंपई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। कांग्रेस राज्य में झामुमो-नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी है। इससे पहले चंपई सोरेन ने कहा था, ‘हम एकजुट हैं। हमारा गठबंधन मजबूत है, इसे कोई तोड़ नहीं सकता।’ वहीं, हेमंत सोरेन को दोहरा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राहत के लिए हाई कोर्ट जाने के लिए कहा जबकि पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह
आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited