Independence Day 15 August, Desh Bhakti Geet Song in Hindi: 'हर करम अपना करेंगे' (Har Karam Apna Karenge) full lyrics
'हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए' इस देशभक्ति नगमे को आपने किसी गली में, चौराहे पर जरुर सुना होगा, इस गाने को सुनकर आज भी हम सब शोक में डुब जाते है, देश के वीर जवानों को याद करने लगते है, तो आइये हम इस गाने के बारे में जानते हैं।
Har Karam Apna Karenge Full Lyrics, Tu Mera Karma, Tu Mera Dharma, Desh Bhakti Geet in Hindi, Independence Day Special
वर्ष 1986 में आई फिल्म कर्मा का गाना सुनकर देश के लिए शहीद हुए वीर-जवानों और सैनिकों की याद तो आपको जरुर आती होगी। इस गाने को आपने गणतंत्र दिवस (26 January) और स्वतंत्रता दिवस (15 August) के दिन तो जरुर सुना होगा, यह देशभक्ति गीत आपको किसी गली में, चौराहे पर भी जरुर सुनाई दी होगी। शोक और क्रांति से भरे इस नगमे को सुनते ही हमारे दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं, यह गाना हमें देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों की याद दिलाता है। आपको बता दें कि इस गाने को कलम से पिरोने का कार्य आनंद बक्शी ने किया हैं। इस गीत को आवाज देने का काम मोहम्मद अजीज व कविता कृष्णमूर्ति ने किया हैं। वहीं संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया है। गीत के बोल इस प्रकार है।
Tu Mera Karma Song Lyrics: हर करम अपना करेंगे, मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू
हम्म्म आ आ..
हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा
तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
हमवतन, हमनाम हैं
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
हमवतन, हमनाम हैं
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
आ आ…
तेरी गलियों में चलाकर नफ़रतों की गोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां
लुट रहे है आप वो अपने घरों को लूट कर
खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियां
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited