Karnataka:सोशल मीडिया पर पहुंची महिला IPS-IAS अधिकारियों की कैटफाइट, वायरल की निजी फोटोज
कर्नाटक की दो महिला अधिकारियों की आपसी लड़ाई अब सार्वजनिक बन गई है। आईपीएस अधिकारी रूपा मौदगिल और आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी के बीच कैट फाइट के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
दो वरिष्ठ अधिकारियों की लड़ाई हुई सार्वजनिक
Karnataka News: कर्नाटक में दो महिला अधिकारियों के बीच घमासान शुरू हो गया है। IGP रैंक की अधिकारी IPS अधिकारी रूपा मोदगिल (Roopa Moudgil) वर्तमान में कर्नाटक हस्तशिल्प विकास निगम के एमडी के रूप में तैनात हैं। रूपा ने IAS अधिकारी रोहिणी सिंधुरी (Rohini Sindhuri) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कीं और आरोप लगाया कि सिंधुरी कुछ पुरुष IAS अधिकारियों के साथ उसकी निजी तस्वीरें साझा कर रही थीं। रोहिणी सिंधुरी की जेडीएस विधायक सारा महेश की एक तस्वीर सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया था।
रूपा ने किया सवाल रूपा ने सिंधुरी पर भ्रष्टाचार सहित 19 आरोप लगाए थे। IAS सिंधुरी ने जवाब देते हुए कहा है कि वो (IPS) जानबूझकर बदनाम करने की साजिश की जा रही है। रूपा ने सवाल किया कि इसका क्या मतलब है जब एक महिला आईएएस अधिकारी एक या दो नहीं, बल्कि तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को ऐसी तस्वीरें भेजती है। रूपा ने आगे आरोप लगाया कि अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों के अनुसार, इस तरह की तस्वीरें साझा करना और इस तरह की बातचीत करना अपराध है।
सिंधुरी का बयानहालांकि, सिंधुरी (आयुक्त हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग) ने एक बयान जारी कर कहा कि रूपा ने उन्हें बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें एकत्र की हैं और उन्हें उन अधिकारियों के नाम बताने की चुनौती दी है जिनके साथ उन्होंने तस्वीरें साझा की थीं। उसने आगे कहा कि वह उपयुक्त अधिकारियों के साथ कानूनी और अन्य कार्रवाई करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मिलने का समय मांगा, बोले-अपराध से हो रही राजधानी की पहचान
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर नितिन गडकरी ने दिया अपडेट, 'अगले 20 दिनों में होगा उद्घाटन'
LK Advani Health: लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, अपोलो में कराया गया एडमिट; देर रात बिगड़ी स्थिति
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited