NNM 2024: यूपी कैसे बनेगा 1 ट्रिलियन की डॉलर इकोनॉमी, चीफ सेक्रेट्री ने बताया रोड मैप, पीएम मोदी या सीएम योगी ज्यादा टफ टॉस्क मास्टर कौन? पर कही ये बात
Navbharat Navnirman Manch 2024: उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में शिरकत कर प्रदेश के विकास सहित कई मुद्दों पर बात की।
उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री ने 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में शिरकत की
Navbharat Navnirman Manch 2024: 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में उत्तर प्रदेश की नामी हस्तियों ने शिरकत की, कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रदेश के विकास पर बात की, साथ ही बताया कि यूपी कैसे बनेगा 1 ट्रिलियन की इकॉनामी वहीं पीएम मोदी या सीएम योगी, ज्यादा टफ टॉस्क मास्टर कौन? इसपर भी अपने अनुभवों को साझा किया।
'टाइम्स नाउ नवभारत' के कंसल्टिंग एडिटर दिनेश गौतम ने चीफ सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा से कई सवाल किए जिसमें प्रदेश के विकास के रोड मैप, आर्थिक विकास, डेवलेपमेंट से लेकर उनके काम के अनुभवों पर भी चर्चा की
विकास का राह में कहां पहुंचे हैं हम?
चीफ सेक्रेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा- एक परसेप्शन बदल गया है, लोगों को लगता था आप यहां सुरक्षित नहीं है, आपका निवेश यहां सुरक्षित नहीं है, सबकी आशाएं और आकांक्षाएं प्रदेश की तरफ हुई हैं, अभी यहां पर चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश में कीर्तिमान बना, 10.24 लाख के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया, खास बात ये है कि ये निवेश प्रदेश के 75 शहरों में हुआ ना कि सिर्फ नोएडा या गाजियाबाद में, 35 लाख नए रोजगार सृजित होंगे।
'हर तीन महीने में आपको नई अयोध्या नजर आएगी'
चीफ सेक्रेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा-अयोध्या धाम में रोज दो से ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं और हमारा कहना कि हर तीन महीने में आपको नई अयोध्या नजर आएगी, ऐसा ही काशी विश्वनाथ धाम में जो काया कल्प हुआ है वहां साल में 10 करोड़ श्रद्धालु आ रहे हैं अभी जो लेटेस्ट फिगर है उसके अनुसार करीब 45 करोड़ टूरिस्ट प्रदेश में हैं और ये तब है कि जब कुंभ मेला नहीं है वहीं अगले साल जब पूर्ण कुंभ होगा तब करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु कुंभ में आयेंगे।
बीमारू राज्य से पूरी तरह विकसित प्रदेश होने का बताया रोडमैप
आपने पांच शहरों को रिकॉर्ड समय में मेट्रो दी और भी कई उपलब्धियां हासिल कीं लेकिन किसे आप अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं इस पर दुर्गाशंकर मिश्रा का कहना है कि हाउसिंग एंड अर्बन मिनिस्ट्री में काम करते हुए जो बड़े परिवर्तन हुए उसे मैं अपना बहुत सौभाग्य मानता हूं, मेरा कमिटमेंट राज्य के प्रति है,देश विकसित होगा तो प्रदेश विकसित होगा, वहीं प्रदेश विकसित होगा तो शहर भी विकसित होगा, इसे लेकर उपर से जो मार्गदर्शन मिलता है उससे कई काम आसान हो जाते हैं, हमारा 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का जो एक लक्ष्य है उसे हासिल कर पायेंगे, कहां हम 12 लाख करोड़ के आस-पास होते थे, आज 25 लाख करोड़ का जीएसडीपी हो गया है और वो रफ्तार वो पंख दे रहे हैं कि देश हमारा पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी होगा, प्रदेश भी एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी होगा।
अपने कामों को वर्टिकल में ना रखकर हॉरिजोंटल रखते हैं?
चीफ सेक्रेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा-उन्होंने कहा सही बात है मैं जब स्वच्छ भारत मिशन कर रहा था या हाउसिंग फॉर आल प्रधानमंत्री आवास योजना कर रहा था या मेट्रो का काम या स्मार्ट सिटी योजना कर रहा था हर काम को पूरे शिद्त के साथ भगवान की प्रार्थना की तरह करता हूं।
अखिलेश के दावे हमारी सरकार में जो हाइवे बने, विकास के काम हुए उसके बाद कुछ नहीं?
चीफ सेक्रेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा- उन्होंने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हवाई जहाज उतरे हैं, वहीं प्रदेश में जो विकास के काम हो रहे है जितने एक्सप्रेस वे का काम प्रदेश में हो रहा है वो अलग ही है।
विकास को लेकर बड़े सरपट तरीके से आगे बढ़ रहे हैं, उसे और विकसित करने के लिए क्या योजना है?
चीफ सेक्रेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा-डेवलेपमेंट पैराडाइम बदल गया पीएम मोदी ने कहा कि चीजों की सस्टेनिबिलिटी पर ध्यान दें कैसे लोगों को प्रोजेक्ट के साथ जोड़ें, जिस प्रकार से लोगों को इन्वॉल्व कर रहे हैं उसके रिजल्ट आ रहे हैं।
ज्यादा टफ टॉस्क मास्टर कौन है पीएम मोदी या सीएम योगी?
चीफ सेक्रेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा- उन्होंने कहा कि दोनों की स्टाइल अलग है, पर दोनों ही टफ टॉस्क मास्टर हैं, साढ़े सात साल मैंने केंद्र सरकार के साथ काम किया वो अलग ही अनुभव था वहीं अब मैं सीएम योगी के साथ यूपी में काम कर रहा हूं तो सेम अनूभूति आ रही है दोनों ही देश प्रथम के भाव से, देश को बनाने के भाव से काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited