Delhi Train Accident News: दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, बड़े हादसे की आशंका; देखें Video

Goods Train Derailed, Sarai Rohilla Station Delhi : दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 7 से 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है, ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कहा, बचाव अभियान जारी है।

Delhi Train Accident News: दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मालगाड़ी के 7 से 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ। डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है, ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कहा, बचाव अभियान जारी है।

दिल्ली में बड़ा हादसा: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का पंडाल गिरा

जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। ट्रेन का नाम बीएचपीएल सीडीजी लोड है जो बॉम्बे से चंडीगढ़ जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास कई लोग थे, ऐसे में किसी के दबे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited