अलीगढ़ में शाह बोले-राम मंदिर, कल्याण सिंह के सपनों को PM मोदी ने किया पूरा
Amit Shah News : मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों तक गैस के चूल्हे, बिजली, टायलेट, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई हैं। करोड़ों गरीब परिवारों को पांच किलो अनाज दिया जा रहा है।
Amit Shah News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद किया। उन्होंने लोगों से सूबे की 80 सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील की। अलीगढ़ में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया तो उस दिन पूर्व सीएम ने उनसे फोन पर कहा था कि उनका जीवन धन्य हो गया।
'550 साल बाद भव्य मंदिर में विराजेंगे भगवान राम'
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों तक गैस के चूल्हे, बिजली, टायलेट, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई हैं। करोड़ों गरीब परिवारों को पांच किलो अनाज दिया जा रहा है। शाह ने आगे कहा कि 'हमें इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और 2014 की शुरुआत में भगवान राम 550 सालों के बाद भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस अवसर पर दुनिया भर में भगवान राम के भक्तों में एक संतोष का भाव जाग्रत होगा।'
73 सीटों का रिकॉर्ड तोड़ना है-शाह
अमित शाह ने मंच से आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 73 सीटों का रिकॉर्ड तोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी से सभी 80 सीटों पर कमल खिलाकर बाबूजी के सपने को पूरा करते हुए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। अमित शाह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी और कहा ‘दिल्ली से आज एक ही काम के लिए आया हूं। भाजपा के वरिष्ठ नेता, राम भक्त और पिछड़ों के कल्याण के लिए उप्र में कार्यक्रम शुरू करने वाले कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने आया हूं।’
1991 में यूपी में BJP की सरकार बनी थी
उन्होंने सवाल किया कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में 73 सीटों पर जीत का रिकार्ड तोड़कर 80 सीटों पर कमल खिलाया जाएगा? उन्होंने कहा ‘अगर ऐसा होता है तो बाबूजी को इससे बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती।’ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा ‘उप्र में 1991 में सुरक्षा, सुशासन का माहौल पहली बार तब बना, जब कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मिलने का समय मांगा, बोले-अपराध से हो रही राजधानी की पहचान
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर नितिन गडकरी ने दिया अपडेट, 'अगले 20 दिनों में होगा उद्घाटन'
LK Advani Health: लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, अपोलो में कराया गया एडमिट; देर रात बिगड़ी स्थिति
किसानों को समर्थन देने शंभू बॉर्डर जाएंगे बजरंग पूनिया, पूछा- देश में इससे बड़ी तानाशाही क्या होगी?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited