Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बारिश तो पंजाब में गर्मी रहेगी बरकरार, उत्तर प्रदेश-गुजरात-राजस्थान में जमकर बरसेंगे मेघा; जानिए आज का मौसम

Aaj Ka Mausam: मुंबई में लगभग एक महीने के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया जिससे बढ़ती गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

aaj ka mausam, today weather

दिल्ली-उत्तर प्रदेश में होगी आज बारिश

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Aaj Ka Mausam: देश में शुक्रवार को कुछ राज्यों में जहां बारिश होगी, वहीं कुछ राज्यों को अभी भी गर्मी का सामना करना होगा। जी20 सम्मेलन के बीच आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं हरियाणा और पंजाब में अभी बारिश के लिए और इंतजार करना होगा। वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज बारिश हो सकती है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में शुक्रवार से जी20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। दिल्ली जी20 के लिए तैयार, ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी इसके आयोजन में थोड़ा बहुत रंग में भंग डाल सकती है। दरअसल दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। दिल्ली में गुरुवार को भी बारिश हुई थी, अब शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। हालांकि इससे दिल्लीवासियों को उमस से जरूर राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में बारिश

उत्तर प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है। राज्य के लगभग सभी जिलों में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में भारी तो कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के 20 जिलों में एक बार फिर से मानूसन एक्टिव हो गया है। राजस्थान के 5 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के 20 जिलों में गुरुवार को बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कोटा-उदयपुर संभाग के पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गुजरात का मौसम

गुजरात कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। राज्य में लगभग एक महीने से बारिश नहीं हुई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में अगले चार दिनों में गुजरात के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर "हल्की से मध्यम बारिश" का पूर्वानुमान जताया। इसने शुक्रवार को दक्षिण गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर "बहुत भारी बारिश" और वडोदरा, सूरत, छोटाउदेपुर और नवसारी जिलों में "भारी बारिश" की चेतावनी दी। आईएमडी ने यह भी पूर्वानुमान जताया कि शुक्रवार को सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

मुंबई का मौसम

मुंबई में लगभग एक महीने के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया जिससे बढ़ती गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 8 सितंबर के लिए महाराष्ट्र के नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आरएमसी मुंबई के अनुसार, राज्य के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, जलगांव और नासिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात समझिए वजह

अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह

आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

RG Kar Case CBI ने नहीं किया अपना काम आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात

RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह

गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश गृह मंत्री बोले - आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना

गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited