Blackpink फेम Jennie ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, Calvin Klein के नए कैम्पेन से किया हैरान

Blackpink fame Jennie in Calvin Klein new Campaign: के-पॉप सुपरग्रुप ब्लैकपिंक की जेनी अब केल्विन क्लेन के नए कैम्पेन से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। उनका ये नया कैम्पेन बड़ा हिट होता दिख रहा है, क्योंकि इन तस्वीरों में जेनी काफी हॉट दिख रही हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Blackpink’s Jennie in Calvin Klein Spring 2024 Campaign

Blackpink’s Jennie in Calvin Klein Spring 2024 Campaign

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Blackpink fame Jennie in Calvin Klein new Campaign: के-पॉप सुपरग्रुप ब्लैकपिंक की जेनी अब केल्विन क्लेन के अंतिम वसंत 2024 कैंपेन में नजर आ रही है। ब्रांड ने मंगलवार को इस कैंपेन की कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोज में सिंगर जेनी फोटोग्राफर मर्ट अलास के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन फोटोज ने पारा बढ़ा दिया है। जेनी के फैंस उनकी तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और तेजी से शेयर कर रहे हैं. केल्विन क्लेन का यह कैंपेन रिलीज के साथ ही हिट होता दिख रहा है, इससे जेनी की पॉप्यूलैरिटी का पता चलता है।

यह भी पढ़ें- Jake Gyllenhaal की फिल्म 'Road House' पर मंडराए संकट के बादल, मेकर्स ने अमेजन प्राइम के खिलाफ लिया एक्शन

जेनी की ये तस्वीरें काफी लाजवाब में इनमें साफ तौर पर सिंगर का कॉन्फिडेंट झलक रहा है। केल्विन क्लेन के इस वसंत कैम्पेन में जेनी को देखना लोगों के लिए एक सरप्राइज पैकेज की तरह रहा है। आइए इस तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

जेनी ने अपनी फोटोज से किया हैरान

केल्विन क्लेन (Calvin Klein) के कैम्पेन पहले भी सुर्खियों में रहे हैं, हालांकि इस बार जेनी की एंट्री के बाद यह सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं। जेनी की पॉप्यूलैरिटी दुनिया भर में है, जिसका पूरा फायदा केल्विन क्लेन के वसंत कैम्पेन को भी होता दिख रहा है। इस कैम्पेन में जेनी ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हैं, जिसमें उनकी हॉटनेस कमाल कर रही है। सोशल मीडिया पर फैंस जेनी के इस कैम्पेन को लेकर बात कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited