BAFTA Winner List 2024: सिलियन मर्फी को Oppenheimer के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

BAFTA Winner List 2024: लंदन में बाफ्टा अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। ये अवॉर्ड बहुत ही प्रेस्टिजियस अवॉर्ड्स माने जाते हैं। इस अवॉर्ड सेरेमनी में दीपिका पादुकोण, दुआ लीपा और डेविड बेकहम संग प्रेजेंटर बन शामिल हुई थीं। आइए जानते हैं बाफ्टा अवॉर्ड में किन फिल्मों का बजा डंका।

bafta

BAFTA Winner List (credit pic: Instagram)

BAFTA Winner List 2024: लंदन में बाफ्टा अवॉर्ड्स यानी ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स (BAFTA) का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड सेरेमनी में ब्रिटिश और इंटरनेशन सिनेमा में बेस्ट फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया जाता है। बाफ्टा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं। बाफ्टा अवॉर्ड्स में क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर (Oppenheimer) का डंका बजा। पुअर थिंग्स को 11 नॉमिनेशन मिले। वहीं, किलर ऑफ द फ्लावर मून और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को 9-9 नॉमिनेशन मिले। आइए एक नजर विनर्स की लिस्ट पर भी डालते हैं।

ये भी पढ़ें- Chhatapati Shivaji Maharaj की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे Riteish Deshmukh, निभाएंगे अहम किरदार

BAFTA Winner List 2024

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर( क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस)

बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-रॉबर्ट डाउनी जूनियर: ओपेनहाइमर

लीडिंग एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स

लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी: ओपेनहाइमर

सिनेमैटोग्राफी-ओपेनहाइमर: होयते वैन होयटेमा

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स-पुअर थिंग्स, साइमन ह्यूजेस

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन

ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन-जेलीफिश, रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज़ स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक

प्रोडक्शन डिजाइन-पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्जसा मिहालेक

मेकअप एंड हेयर-पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन

कॉस्ट्यूम डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन

ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- जेलीफ़िश एंड लॉबस्टर, यास्मीन अफ़ीफ़ी, एलिज़ाबेथ रुफ़ाई

एडिटिंग-ओपेनहाइमर, जेनिफ़र लेम

कास्टिंग- द होल्डओवर, सुसान शॉपमेकर

फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन

ओरिजनल स्क्रीनप्ले-एंनाटॉमी ऑफ ए फाल, जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी

साउंड-द जोन ऑफ इंटरेस्ट,जॉनी बर्न, टार्न विलर्स

ओरिजनल स्कोर-ओपेनहाइमर, लुडविग गोरान्सन

डॉक्यूमेंट्री-ट्वेंटी डेज इन मारियुपोल, मस्टीस्लाव चेर्नोव, राने एरोनसन रथ, मिशेल मिज़नर

एडेप्टेड स्क्रीनप्ले-अमेरिकन फिक्शन, कॉर्ड जेफरसन

इस अवॉर्ड सेरेमनी को भारत में 19 फरवरी को 12:30 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। आप इस अवॉर्ड फंक्शन को लायंगसेट पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited