उर्फी जावेद को मिला नया TV रियलिटी शो, Splitsvilla 14 के लिए कंफर्म हुए ये 5 सेलेब

Splitsvilla 14 contestants list: अब स्प्लिट्सविला सीजन 14 के कंटेस्टेंट लिस्ट की जानकारी सामने आ चुकी है। इसका प्रीमियर 12 नवंबर से शुरू होने वाला है और ये खबर शो के फैन्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

Splitsvilla 14

Splitsvilla 14

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Splitsvilla 14 On air Date: स्प्लिट्सविला सीजन 14 चर्चा में हैं। रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 14 का प्रीमियर 12 नवंबर से शुरू होने वाला है और ये खबर शो के फैन्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। यह शो प्यार और रोमांस के बारे में होता है। स्प्लिट्सविला टीवी शो कंटेस्टेंट्स द्वारा पार्टनर खोजने में मदद करने के बारे में है। अब स्प्लिट्सविला सीजन 14 के कंटेस्टेंट लिस्ट की जानकारी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी जावेद और हामिद बरकजी शो के कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं।

25 साल की उर्फी जावेद को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। सोशल मीडिया सेंसेशन अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसी के साथ देश में प्यार पाने के लिए 22 साल की श्रेया प्रसाद भी शो में हिस्सा ले रही हैं। श्रेया एक मॉडल हैं और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अब रियलिटी शोज का हिस्सा बनने वाली हैं।

इसी के साथ रोडीज सीजन 18 के विनर रहे हामिद बरकजी भी स्प्लिट्सविला में नजर आएंगे। दिल्ली के रहने वाले हामिद को फिर से रियलिटी शोज में देखना वाकई इंट्रेस्टिंग होगा। साथ ही अभिनेत्री और मॉडल फैशन डिजाइनर कशिश रत्नानी भी बतौर कंटेस्टेंट स्प्लिट्सविला सीजन 14 में दिखेंगी।

स्प्लिट्सविला 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स

स्प्लिट्सविला 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लंबी है। जोशुआ छाबड़ा, कशिश पुंडीर, साक्षी द्विवेदी, आगाज अख्तर, सौम्या भंडारी, सोहेल खान, आकाशलीना चंद्रा, पेमा लीलानी, ऋषभ जायसवाल और अन्य सेलेब्स भी शो में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited