Shoaib Ibrahim ने Dipika Kakar को बताया 'सुपरवुमन', लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बीवी पर लुटाया प्यार

दीपिका कक्कड़ के 37वें बर्थडे पर शोएब इब्राहिम ने उनकी और रुहान की तस्वीर साझा की, साथ ही एक्ट्रेस को 'सुपरवुमन' का टैग भी दिया। शोएब इब्राहिम ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर दीपिका कक्कड़ पर ढेर सारा प्यार लुटाया। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

shoaib ibrahim, dipika kakar

shoaib ibrahim, dipika kakar

Shoaib Ibrahim Calls Dipika Kakar Super Woman: टीवी के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने अंदाज से भी लोगों का खूब दिल जीता है। शोएब इब्राहिम जितने अच्छे एक्टर हैं, उससे कहीं ज्यादा अच्छे एक पति भी हैं। वह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। दीपिका कक्कड़ के बर्थडे पर भी शोएब इब्राहिम ने उनकी और बेटे रुहान की तस्वीर साझा की, साथ ही एक्ट्रेस को 'सुपरवुमन' का टैग भी दिया। शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर दीपिका कक्कड़ पर ढेर सारा प्यार लुटाया। उनकी यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में भी आ गई है।

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की पोस्ट में दीपिका कक्कड़ (Dipika kaka) अपने बेटे रुहान को गोद में लिये नजर आईं। फोटो में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक रहा। शोएब इब्राहिम ने पोस्ट के जरिए बीवी को जन्मदिन की बधाइयां दीं। उन्होंने दीपिका की तारीफ में लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। एक मां के तौर पर यह आपका पहला जन्मदिन है और मुझे पूरा यकीन है कि ये रोल भी तुम बखूबी निभाओगी, जैसे अब तक सारे निभाए हैं।"

शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ की तारीफ में आगे लिखा, "रुहान सबसे अच्छे हाथों में है, क्योंकि उसकी मम्मी को लोग बहुत मानते हैं और वह कई लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं। जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि मैं आपको पाकर बहुत खुशनसीब महसूस करता हूं। बस इतना ही कहुंगा कि अल्लाह तुम्हे दुनिया की हर खुशी दे, लंबी उम्र दे, अच्छी सेहत दे। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।" बता दें कि दीपिका कक्कड़ से जुड़ी शोएब इब्राहिम की इस पोस्ट को अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

दीपिका कक्कड़ ने मनाया था 37वां जन्मदिन

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने बीते दिन अपना 37वां जन्मदिन मनाया था। उनके साथ इस सेलिब्रेशन में परिवार भी शामिल हुआ। मां बनने के बाद यह दीपिका कक्कड़ का पहला जन्मदिन था, जो कि उनके लिए भी कई मायनों में बेहद खास था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited