लाइमलाइट को ठुकरा कर झोपड़ी में रहती हैं नुपुर अलंकार, जानें अब क्या कर रही हैं पूर्व टीवी एक्ट्रेस

Nupur Alankar Video: कुछ दिन पहले तक टीवी पर नजर आने वाली एक्ट्रेस नुपुर अलंकार अब भगवान की भक्ति करते हुए नजर आ रही हैं। नुपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कृष्ण मंदिर में भक्ति में लीन होकर नाचते हुए दिखाई दे रही हैं।

Nupur Alankar Dance Video

Nupur Alankar Dance Video

मुख्य बातें
  • शोबिज‌ से नुपुर अलंकार ने ले लिया है संन्यास।
  • भगवान की भक्ति में लीन नजर आती हैं नुपुर।
  • वायरल हुआ कृष्ण मंदिर से नुपुर का वीडियो।

Nupur Alankar Video: स्टार बनने का और शोबिज में नाम और शोहरत कमाने का सपना लेकर हर रोज हजारों लोग मुंबई आते हैं और ऑडिशन देते हैं। कहते हैं हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख पाना बहुत मुश्किल है और उससे भी ज्यादा मुश्किल है यहां टिक पाना। बहुत कम लोगों को फिल्म या टीवी में काम करने का मौका मिलता है। ऐसे में जिन लोगों को नाम और शोहरत मिल जाता है वह इस इंडस्ट्री में टिके रहने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन हमारे सामने ऐसे कई जीते-जागते‌ उदाहरण हैं जिन्होंने धन-दौलत होने के बाद भी शोबिज की दुनिया को ठुकरा दिया है। इन्हीं में से एक हैं पूर्व टीवी अदाकारा नुपुर अलंकार। जी हां, कुछ दिनों पहले नुपुर ने यह ऐलान कर दिया था कि अब वह टीवी की दुनिया को अलविदा कह रही हैं। शोबिज की दुनिया से बाहर कदम रखने के बाद पूर्व अदाकारा को भगवान की भक्ति में लीन नजर आते हुए कई बार देखा गया है।

Also Read: 19 साल के जवान बेटे की हुई मौत, 'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर जीतू गुप्ता के घर पसरा मातम

टीवी इंडस्ट्री में नुपुर अलंकार का बहुत बड़ा नाम रहा है। तकरीबन 27 साल तक टेलीविजन में उनके नाम का सिक्का चलता था। कड़ी मेहनत की वजह से नुपुर ने इस इंडस्ट्री में अपना काफी नाम कमाया था। जब उन्होंने इसे अलविदा कह दिया था तब उनके फैसले को सुनकर हर कोई दंग रह गया था। नुपुर ने यह कहा था कि जब से उनकी मां की मृत्यु हुई है तब से वह‌ इस सांसारिक मोहमाया से दूर हो चुकी हैं। उन्होंने यह कहा था कि वह भगवान की भक्ति में लीन होकर बाकी का जीवन बिताना चाहती हैं।

Also Read: TRP: सास-बहू शोज का टॉप-5 में चल रहा सिक्का, क्या बिग बॉस-16 दे पाएगा अनुपमा को टक्कर

हाल ही में नुपुर अलंकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह भगवान की भक्ति में लीन होकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जो कृष्ण मंदिर का है। इस मंदिर में कन्हैया के भक्त भजन गाते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हीं में से एक नुपुर अलंकार हैं जो तालियां बजा-बजाकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं जिनमें वह झोपड़ी के नीचे बैठकर ध्यान लगाते हुए नजर आ रही थीं। नुपुर को दीया और बाती हम, शक्तिमान और राजा जी जैसे कई टीवी शोज में देखा गया है। ‌

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited