Disha Parmar Birthday: राहुल को दिशा ने नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज, बेहद फिल्मी थी पहली मुलाकात

Disha Parmar Birthday: आज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने सिंगर राहुल वैद्य से शादी की है। एक्ट्रेस को राहुल ने नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं।

Disha Parmar Birthday: राहुल को दिशा ने नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज, बेहद फिल्मी थी पहली मुलाकात

Disha Parmar Birthday: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस इन दिनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Acche lagte hai 2) में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी खूबसूरती फोटोज शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस को टीवी शो प्यार का दर्द है मीठा- मीठा में पंखुड़ी के रोल के लिए जाना जाता है। इस शो से एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिली थी। एक्ट्रेस ने सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से की हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी क्यूट लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। दिशा शानदार एक्ट्रेस होने के साथ- साथ मॉडल भी हैं। दिशा को राहुल ने नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था।

राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर किया था दिशा को प्रपोज

एक्ट्रेस को राहुल ने नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था। सिंगर ने एक्ट्रेस को नेशनल टीवी पर अंगूठी पकड़े हुए प्रपोज किया था। राहुल ने बताया था कि वो दिशा से एक कॉमनफ्रेंड के जरिए मिले थे। दोनों की पहली मुलाकात बेहद मजेदार थी। राहुल ने बताया है कि वो पहली नजर में ही दिशा को पसंद करने लगे थे। उन्होंने कहा, हम दोनों ने एक- दूसरे को करीब 2 साल तक डेट किया है। वक्त के साथ दोनों की बॉन्डिंग बढ़ती गई। राहुल ने बिग बॉस शो में बताया था कि वो अपनी दोस्त दिशा को बहुत मिस कर रहे हैं। सिंगर ने कहा, शुरू में मुझे लगा ये सिर्फ दोस्ती है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं दिशा से प्यार करती हूं। सिंगर के प्रपोजल पर एक्ट्रेस ने कुछ दिनों बाद जवाब दिया था।

साल 2017 में दिशा ने जी टीवी के शो ‘वो अपना सा’ में लीड रोल निभाया था। एक्ट्रेस कई टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल्स के अलावा दिशा कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस राहुल वैद्य के साथ याद तेरी म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited