Anupama 13 September Spoiler: पाखी के लिए फरिश्ता बनकर आई गुरु मां, अनुपमा के खातिर गुंडों करा देगी नौ-दो ग्यारह
Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज ट्विस्ट और टर्न्स का तगड़ा डोज मिलने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की रोमिल की सचाई सभी को पता चल जाएगी, वहीं दूसरी ओर पाखी घर वापिस आ जाएगी।
Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज ट्विस्ट और टर्न्स का तगड़ा डोज मिलने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की रोमिल की सचाई सभी को पता चल जाएगी, वहीं दूसरी ओर पाखी घर वापिस आ जाएगी।
Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को सीरियल की बेहतरीन कहानी ने बांधे हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी ने सभी को नानी याद दिला दी हैं। इसी के साथ कल के एपिसोड में दिखाया गया था की रोमिल अनुपमा को पाखी की किडनैपिंग का सच बताता है की कैसे उसने ये अधिक से बदला लेने के लिए किया है। ऐसे में पाखी कमरें से गायब होती है और अनुपमा रोमिल को धमकी देती है की अगर पाखी को कुछ हुआ तो जिम्मेदार रोमिल की होगी।
पाखी फसेंगी गुंडों के बीच
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की रोमिल को उसके दोस्त का फोन आएगा वो बताएगा की कैसे पाखी बहुत तंग कर रही थी तो उसने उसे नींद की गोलियां खिला दी थी। ऐसे में उसने दरवाजा भी खुला छोड़ दिया था, बाद में देखने को मिला की पाखी कमरें से भाग गई है। अनुपमा सारा सच अनुज को बताती है, लेकिन अभी तक पाखी का पता नहीं चल पाएगा। दूसरी तरफ देखा जाएगा की पाखी नशे के कारण जमीन पर गिर जाती है और वहां गुंडों के बीच फंस जाती है।
मालती देवी ने की पाखी की रक्षा
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की गुंडे पाखी का फायदा उठाने वाले होते हैं, तभी वहां मालती देवी आ जाती है। यह देख मालती देवी पाखी को पहचान जाएगी ये अनुपमा की बेटी है और वहां से गुंडों को भगा देगी। ऐसे में गुरु मां पाखी को कपाड़िया हाउस लेकर जाती है जहां अनुपमा को उनके आने का एहसास होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने Karan Veer Mehra ने निकाली रजत दलाल की अकड़, बोले 'कुछ नहीं कर सकता तू...'
रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग घूमने निकली Tripti Dimri? पैप्स को देख गुस्से से तिलमिलाई, कहा-'जाओ ना प्लीज...'
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को उनकी पत्नी Nouran Ali ने दिखाया आईना, इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की दी सलाह
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited