Salaar Release Date : प्रभास की सालार नवंबर में देगी दस्तक, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Salaar Release Date: प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। मेकर्स ने हाल ही में खुलासा कर दिया है कि फिल्म इस साल नवंबर महीन में रिलीज होगी। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म।

salaar

Salaar Released Date (credit pic: instagram)

Salaar Release Date: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार के रिलीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों का दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में एक्टर अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं। प्रभास की ये फिल्म पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। इस महीने 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Jailer Ott Release : रजनीकांत की जेलर शाहरुख खान की जवान को देगी टक्कर, प्राइम पर होगी इस दिन रिलीज

फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी जवान ने सालार को विदेश में पीछे छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स सालार को अब नवंबर महीने में रिलीज करेंगे। अभी तक फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

नवंबर में रिलीज होगी सालार

तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि प्रभास की सालार नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। मेकर्स जल्द नए डेट का ऐलान करेंगे। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से चल रहा है। पहले रिपोर्ट्स थी कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। सालार की जगह अब ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited