Richa- Ali Wedding : ऋचा और अली फजल ने शादी से पहले शेयर किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट, कपल ने फैंस का खास अंदाज में दिया धन्यवाद

Richa Chadha - Ali Fazal Wedding : ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं। कपल की शादी दिल्ली में होगी। ऋचा और अली ने शादी से पहले एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।

richa and ali

Richa Chadha and Ali Fazal (credit: instagram)

मुख्य बातें
  • ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी की तैयारियों में बिजी हैं
  • कपल ने शादी से पहले खास अंदाज में फैंस का किया धन्यवाद
  • ऋचा और अली अपने स्पेशल डे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं

Richa- Ali Wedding : ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों अपने स्पेशल डे को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दोनों की शादी के कार्ड से लेकर पार्टी के मेन्यू तक की जानकारी सामने आ गई है। ऋचा (richa Chadha) और अली (Ali Fazal) दिल्ली में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच इंटीमेट वेडिंग करने वाले हैं। अभी तक ऋचा और अली फजल ने शादी की डेट का ऑफिशयल अनाउंटमेंट नहीं किया है। लेकिन कपल ने अपने चाहने वालों को खास अंदाज में बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है।

अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ऋचा और अली कहते हैं कि हमने 2 साल पहले शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया। देश के अन्य लोगों की तरह, हम भी इस मुश्किल में फंसे हुए थे और जैसा कि अभी हम सभी चैन की सांस ले रहे हैं। हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं। हम आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत- बहुत आभारी है।

ऋचा और अली ने खास अंदाज में फैंस का किया शुक्रिया

आपको बता दें कि अली और ऋचा की शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। शादी में दिल्ली का स्पेशल स्ट्रीट फूड रहेगा। अभिनेत्री की मेहंदी राजस्थान से मंगवाई जाएगी। कपल के संगीत फंक्शन में 100 मेहमानों के आने की उम्मीद है। ऋचा और अली के मेहंदी और संगीत का फंक्शन उनके एक दोस्त के घर पर होगा। एक्ट्रेस ने उस घर में अपना बचपन बिताया है, इसलिए वो घर उनके लिए बहुत खास है। शादी के आउटफिट से लेकर वेडिंग के वेन्यू तक हर चीज रॉयल होगी।

ऋचा और अली मुंबई में शादी की ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी देंगे। इस रिस्पेशन पार्टी में बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड स्टार्स भी शिरकत कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited