Don 3: इसी हफ्ते रिलीज होगा रणवीर सिंह की मूवी का टीजर! सनी देओल और अक्षय कुमार संग मिलाया हाथ

Don 3 Teaser release date: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 (Don 3) का टीजर अब जल्द ही रिलीज होने वाला है। फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही डॉन 3 को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है। दावा किया जा रहा है कि डॉन 3 के मेकर्स ने ओएमजी 2 और गदर 2 के मेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है।

Ranveer Singh Don 3 Teaser to be out this week

Ranveer Singh Don 3 Teaser to be attached this week

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Don 3 Teaser: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 (Don 3) की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई हैं। फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ही ऑफर किया गया था, हालांकि किंग खान ने फिल्म करने से मना कर दिया है। जिसके बाद अब यह फिल्म बॉलीवुड के हिट एक्टर रणवीर सिंह के हाथ लग गई है। फैंस डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब फिल्म के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 का धमाकेदार टीजर इसी हफ्ते रिलीज होने वाला है। टीजर को रिलीज करने के लिए फिल्म के मेकर्स ने अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2 के साथ हाथ मिला लिया है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- पापा धर्मेंद्र के लिपलॉक सीन पर सनी देओल ने दिया रिएक्शन, बोले- वो कुछ भी कर सकते हैं...

OMG 2 और Gadar 2 के साथ अटैच होगा टीजर

कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया हैंडल पर दावा किया जा रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 का टीजर इसी हफ्ते रिलीज हो जाएगा। इस टीजर को गदर 2 और ओएमजी 2 के साथ अटैच किया जाएगा। जिसका मतलब यह है कि फिल्म शुरू होने से पहले बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह की मूवी डॉन 3 की पहली झलक या कहें टीजर को दिखाया जाएगा। पहले खबर सामने आई थी कि ये टीजर 6 जुलाई को रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज होगा, हालांकि ऐसा नहीं हो सका था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited