CAT Trailer Out: पंजाब के ड्रग तस्करों का पर्दाफाश करेंगे रणदीप हुड्डा, CAT के ट्रेलर में दिखा अनोखा अंदाज

Randeep Hooda CAT Trailer Out: रणदीप हुड्डा ने अपनी अपकमिंग फिल्म CAT का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में एक्टर पॉवरफुल एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं। नए अवतार में एक्टर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक मुखबीर की कहानी है फिल्म कैट।

randeep hooda (1)

randeep hooda (credit pic: instagram)

Randeep Hooda CAT Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) लंबे समय बाद वापसी करे रहे हैं। एक्टर की फिल्म कैट का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस फिल्म में रणदीप पावरफुल एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं। एक्टर की फिल्म कैट (CAT) का ट्रेलर रिलीज हो गया। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म में एक्टर लीड रोल में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में हुई है। CAT में हुड्डा जासूस का किरदार निभा रहा हैं जो पंजाब में चल रहे हैं ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने का काम करता है।

कैट के ट्रेलर की शुरुआत रणदीप हुड्डा के साथ होती है, जो नए नाम और पहचान के साथ अपना जीवन जी रहा है। लेकिन उसकी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसके भाई को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पकड़ लिया जाता है। अपने भाई को पुलिस से बचाने के लिए गुरनाम सिंह (रणदीप हुड्डा) एक बार फिर पुलिस का मुखबीर बनने का फैसला लेता है। वो ड्रग्स के तस्करों को रोकने के लिए कई कोशिश करते हैं। इस दौरान उसे समझ आता है कि हर कोई उसका इस्तेमाल कर रहा है। जिन पर उसने भरोसा किया था उन्होंने उसे धोखा दिया है। क्या इस विश्वासघात और धोखे के बीच गुरनाम अपने भाई को बचा पाएगा?

रणदीप हुड्डा ने शेयर किया CAT का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक बार फिर रणदीप हुड्डा को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी। रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्म में काव्या खापर, दानिश सूद, केपी सिंह और गीता अग्रवाल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited