राखी सावंत ने ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोली 'आदिल और मेरा हंसों का जोड़ा...'

Rakhi Sawant and her Boyfriend Adil Khan: एक्ट्रेस और मॉडल राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के खिलाफ किसी भी प्रकार की FIR दर्ज नहीं करवाई है। उनकी और आदिल की जोड़ी तो दो हंसों की जोड़ी है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।

Rakhi Sawant and Adil Khan

Rakhi Sawant and Adil Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ कोई FIR नहीं की है।
  • राखी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
  • उन्होंने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

Rakhi Sawant and Adil Khan: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। बीते कुछ समय से राखी सांवत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं, जिसके बाद आज सुबह से यह खबर वायरल हो रही है कि राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल पर FIR दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने आदिल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अब इस खबर पर खुद राखी सावंत का बयान सामने आ गया है। राखी ने इन सभी अफवाहों का झूठा करार दिया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

'आदिल और मेरा दो हंसो का जोड़ा'

राखी सावंत ने वायरल भियानी को एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं पुलिस स्टेशन गई थी सुबह-सुबह यह पूछने के लिए कि ये अफवाह किसने फैलाई है कि मैंने आदिल के खिलाफ FIR की हैं। जहां मुझे एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने साफ तौर पर बताया कि आदिल के खिलाफ ऐसी किसी प्रकार की FIR रजिस्टर नहीं है। मैने FIR की है लेकिन शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ, आदिल और मेरा तो दो हंसो का जोड़ा है, ईश्वर ने जिस जोड़े को बनाया है उसे अगर कोई तोड़ेगा तो मैं उसे नहीं छोडूंगी’।

सुबह-सुबह पुलिस स्टेशन पहुंची राखी

राखी ने आगे बताया कि इस अफवाह की तह तक पहुंचने के लिए वह सुबह-सुबह पुलिस स्टेशन पहुंच गई, राखी ने कहा, ‘मैंने सुबह-सुबह ना तो ब्रेकफास्ट किया ना चाय, कॉफी पी, सीधा उठकर पुलिस स्टेशन आ गई ताकी पूरी बात क्लियर हो सके। राखी के इस इंटरव्यू पर यूजर्स कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारा हंसो का जोड़ा हर 6 महीने में बदलता रहता है,। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट नहीं किया लेकर आई लैशेज लगाने का टाइम मिल गया।

बता दें कि फिलहाल शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच जमकर विवाद हो रहा है। दोनों में इस विवाद की शुरुआत बिग बॉस 16 में साजिद खान की मौजूदगी को लेकर हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited