Rakhi Sawant लेंगी Bigg Boss 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री! शो में जाते ही निशाने पर होंगे साजिद खान

Rakhi sawant Wild card entry in bigg boss 16?: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एकबार फिर से बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। राखी का कहना है कि उनको जैसे ही बुलाया जाएगा वो शो में पहुंच जाएंगी।

sajid khan and rakhi sawant

sajid khan and rakhi sawant

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 16 Wild Card Entry: साजिद खान को लेकर राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच के विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है। हाल ही में राखी ने अपनी वकील फाल्गुनी पाठक के साथ जाकर मानहानी के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। अब शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ मुंबई के ओश्विरा पुलिस ठाणे में कम्पलेंट फाइल की है। शर्लिन को पुलिस स्टेशन से निकलते हुए स्पॉट किया गया और इस दौरान उन्होंने मीडिया सा बातचीत भी की। अब इसी जुबानी जंग के बीच राखी सावंत के बिग बॉस में जाने की चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

जी हां, ड्रामा क्वीन राखी सावंत एकबार फिर से बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। वो पहले कई बार कहती आई हैं बिग बॉस में उन्हें हमेशा एंटरटेनमेंट के लिए याद किया जाता है। अब एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी राखी सावंत से उनकी बिग बॉस में फिर से एंट्री को लेकर सवाल कर रहे हैं। हालांकि राखी सावंत का कहना है कि उनको जैसे ही बुलाया जाएगा वो शो में पहुंच जाएंगी और खूब सारा डमाल मचा देंगी। इतना ही नहीं राखी सावंत बताती हैं कि वो बिग बॉस में जाकर एक अहम काम भी करना चाहती हैं।

साजिद खान से सवाल करेंगी राखी सावंत

वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत कहती हैं कि अगर वो बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनती हैं तो साजिद खान से कई सवाल पूछने वाली हैं। राखी शो में जाकर साजिद खान से जनता के सवाल करेंगी। राखी का मानना है कि वो ऐसा इसलिए करेंगी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। साथ ही सच क्या है ये बात सबके सामने आए। हालांकि राखी सावंत, बिग बॉस-16 में जाएंगी ही ये अभी कंफर्म नहीं हो सका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited