Pushpa 2- The Rule Release Date: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अगले साल 15 अगस्त पर मचाएगी धमाल, देखें धांसू पोस्टर

Pushpa 2- The Rule Release Date OUT: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक पुष्पा की दूसरी कड़ी अगले साल रिलीज होगी। पुष्पा 2 के मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ अनाउंस किया है कि वो फिल्म पुष्पा 2- द रूल (Pushpa 2- The Rule) 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करेंगे।

pushpa 2

Image Credit: Social Media

Pushpa 2- The Rule Release Date OUT: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने नया पोस्टर जारी करके ऐलान कर दिया है कि वो अपनी एक्शन एंटरटेनर को अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करेंगे। फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट को लेकर काफी समय से कन्फ्यूजन चल रहा था, जिसको लेकर मेकर्स ने सफाई जारी कर दी है। मेकर्स ने पुष्पा 2 का धांसू पोस्टर जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि उनकी फिल्म अगले साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। आप फिल्म पुष्पा 2 का नया पोस्टर नीचे देख सकते हैं।

पुष्पा 2 के मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ कहानी को लेकर दिया बड़ा हिंट

फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ कहानी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन का सिर्फ हाथ नजर आ रहा है। अल्लू अर्जुन के हाथ की सबसे छोटी उंगली पर नेल-पॉलिश लगी हुई है। अगर आपको याद हो तो पुष्पा की कहानी का अंत अल्लू अर्जुन-फहाद फासिल की दुश्मनी पर हुआ था। इसका मतलब साफ है कि पुष्पा 2 में फहाद फासिल अल्लू अर्जुन के पीछे पड़े दिखाई देंगे और वो बचने के लिए लड़की के अवतार में नजर आएंगे।

दर्शक लम्बे वक्त से कर रहे हैं पुष्पा 2 का इंतजार

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का इंतजार दर्शक काफी लम्बे वक्त से कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट में पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क की वजह से लगातार देरी हो रही थी लेकिन अब मेकर्स ने इसे पूरा करने के लिए अच्छा-खासा वक्त ले लिया है। दर्शकों को अगले साल 15 अगस्त के मौके पर दमदार कहानी देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited