Welcome To The Jungle में जगह न मिलने पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, सरेआम मेकर्स को मारा ताना

Nana Patekar Break Silence On Replacing From Welcome to The Jungle: 'वेलकम टू द जंगल' में इस बार नाना पाटेकर और अनिल कपूर को कास्ट नहीं किया गया है। इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए नाना पाटेकर ने मेकर्स पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "हम शायद पुराने हो गए हैं।"

'वेलकम टू द जंगल' में जगह न मिलने पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी

'वेलकम टू द जंगल' में जगह न मिलने पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी

Nana Patekar Break Silence On Replacing From Welcome to The Jungle: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और संजय दत्त के साथ 'वेलकम 3' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी का नाम बदलकर अब 'वेलकम टू द जंगल' कर दिया गया है। फिल्म साल 2024 में क्रिसमस पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यूं तो 'वेलकम टू द जंगल' की कास्ट काफी बड़ी है, लेकिन लोगों को अभी भी नाना पाटेकर और अनिल कपूर की कमी खल रही है। 'वेलकम टू द जंगल' से रिप्लेस किये जाने को लेकर नाना पाटेकर (Nana Patekar) से भी सवाल किया गया, जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने मेकर्स पर तंज कसा।

यह भी पढ़ें: कॉप बनकर दर्शकों को चौंकाएंगे प्रभास, 2024 में शुरू करेंगे 'स्पिरिट' की शूटिंग

नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर रिलीज के इवेंट में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे 'वेलकम टू द जंगल' के सिलसिले में सवाल किया गया। नाना पाटेकर ने फिल्म से पत्ता कटने पर कहा, "उन्हें लगता है कि हम पुराने हो गए हैं, इसलिए उन्होंने शायद हमें नहीं लिया। इन्हें लगता है कि हम पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए शायद इन्होंने हमें ले लिया। बहुत साधारण सी बात है। ये इंडस्ट्री कभी किसी के लिए बंद नहीं होती। अगर आप काम करना चाहते हैं तो लोग आपके पास आएंगे। बस आपको ये देखना है कि आप कर पाएंगे या नहीं।"

नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, "मैं हर बार यही सोचता हूं कि ये मेरा पहला और आखिरी चांस है और इसी तरह अपनी जान काम में डालनी चाहिए। हर एक को काम मिलता है, बस आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप करना चाहते हैं या नहीं।" बता दें कि नाना पाटेकर 'द वैक्सीन वॉर' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited