Hrithik Roshan और Deepika Padukone की 'फाइटर' के लिए बॉलीवुड के दो हैंडसम हंक ने मिलाया हाथ, जानिए नाम

Karan Singh Grover and Akshay Oberoi Joins Fighter: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार फिल्म में बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय की धांसू एंट्री होती नजर आ रही है।

Deepika and Hrithik

Deepika and Hrithik

Bollywood Two Actors Join Hrthik-Deepika's Fighter: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी पहली बार फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में बड़े परदे पर दिखाई देगी। दीपिका और ऋतिक की इस फ्रेश जोड़ी को एक्शन एंटरटेनर में देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। इस फिल्म को हिट बनाने के लिए निर्माताओं कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। फिल्म को लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की 'फाइटर' में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स की एंट्री होती नजर आ रही है।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही 'फाइटर' में करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों-शोरों से चल रही है। मारफ्लिक्स पिक्चर ने एक फोटो शेयर कर इस जानकारी साझा की है। फोटो में आप करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय के साथ सिद्धार्थ आनंद को भी देख सकते हैं। इस फोटो के वायरल होने के साथ-साथ यह भी कन्फर्म हो गया है कि ये दोनों एक्टर्स फिल्म का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। बता दें इस फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगे।

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' में दिखाई देंगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के पास प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' भी है। वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन को आखिरी बार 'विक्रम वेधा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऋतिक रोशन आने वाले दिनों में 'कृष 4' में दिखाई देंगे। वैसे आप ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को 'फाइटर' में देखने के लिए कितने बेताब हैं? इस बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट्स के जरिए भी दे सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited