Kangana Ranaut रखने जा रही हैं राजनीति में कदम, एक्ट्रेस ने बताया पूरा सच

Kangana Ranaut on Enter in Politics: हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजनीति में एंट्री पर अपने विचार साझा किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि अगर वो इसका हिस्सा बनाना चाहती हैं तो यही सही समय है। अब देखना यह है कि कंगना राजनीति में कब शामिल होती हैं।

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut on Enter in Politics: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को पॉलिटिकल से लेकर बॉलीवुड के मुद्दे उठाते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं कंगना रनौत को लेकर कई बार अटकलें लगाईं जा चुकी हैं कि वो राजनीति में जल्द ही कदम रखेंगी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अब खुद कंगना रनौत ने राजनीति का हिस्सा बनने पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि अगर मुझे राजनीति का हिस्सा बनना है तो यही सही समय है।

टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने असल में फिल्मी से राजनीतिक दलों के साथ लड़ाई लड़ी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अगर देश के लिए कुछ करना है तो इसके लिए किसी सीट का सहारा लेने की जरुरत नहीं है। कंगना रनौत ने आगे कहा, 'अगर मैं राजनीति में आना चाहती हूं तो शायद मुझे लगता है कि यह सही समय है।' हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी चुनाव लड़ने की अभी कोई प्लानिंग नहीं की है। राजनीति में हिस्सा लेने से पहले वो एक एक्टर हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की तैयारियों में लगी हुई हैं। यह फिल्म 14 जून को बड़े परदे पर दस्तक देगी। फिल्म में कंगना रनौत को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में देखा जाएगा। 'इमरजेंसी' में महिमा चौधरी और अनुपम खेर सहित कई एक्टर्स लीड रोल में मौजूद हैं। कंगना रनौत की आखिरी फिल्म 'तेजस' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited