Pathaan के सुपरहिट होते ही बदले KRK के सुर, बोले- 'कपिल शर्मा शो है पनौती...'
kapil sharma show is panauti for bollywood film Promotion?: खबरें आई थीं कि शाहरुख ने बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो में जाने का ऑफर ठुकरा दिया था। अब खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो को पनौती बता दिया है।
Pathaan Film
KRK called the kapil sharma show is panauti: शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 4 साल बाद शाहरुख ने ऐसा कमबैक किया है कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बनाए हुए हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 727.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 401 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। जैसा कि हम जानते हैं शाहरुख खान की पठान को आदित्य चोपड़ा ने 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है, इस तरह से फिल्म अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है।
दुनियाभर में जलवे बिखेर रही पठान को लेकर इसकी स्टारकास्ट ने कोई खास प्रमोशन नहीं किया था। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने किसी भी प्लेटफॉर्म पर जा कर फिल्म का प्रमोशन नहीं किया था और ना ही मीडिया इंटरव्यू दिए थे। खबरें आई थीं कि शाहरुख ने बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो में जाने का ऑफर ठुकरा दिया था। अब खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा (kapil Sharma) के शो को पनौती बता दिया है। उनका कहना है कि शाहरुख ने अपनी फिल्म का प्रमोशन इस शो में नहीं किया, इसीलिए ये हिट रही है।
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'SRK ने कपिल शर्मा शो पर पठान का प्रचार नहीं किया और फिल्म सुपरहिट है। फिल्म कश्मीरफाइल्स का कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही। तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है। आशा है कि अन्य लोग भी पनौती शो पर अपनी फिल्मों का प्रचार नहीं करेंगे।'
आपको बताते चलें फिल्म पठान को दुनिया भर में खूब पसंद किया जा रहा है। हर दिन ये सफलता के नए रिकार्ड्स कायम कर रही है। अब वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं जब फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited