Jailer Ott Release: रजनीकांत की 'जेलर' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, 100 करोड़ में बिके राइट्स

Jailer Ott Release: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म जेलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं आप कब और कहां ये फिल्म देख सकते हैं।

JAILER

Jailer Ott release (credit pic: instagram)

Jailer Ott Release: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म जेलर (Jailer) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने भारत में 300 करोड़ का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 550 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, शिवाराजकुमार समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में मोहनलाल, तमन्ना भाटिया और जैकी श्रॉफ ने कैमियो रोल निभाया था। फिल्म को साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है।

ये भी पढ़ें- मूवी देखने पहुंची Sara Ali Khan पैपराजी पर बुरी तरह भड़कीं, गुस्से में कहा- बस करो ना बहुत हो गया...

फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म को समय से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने एक्शन थ्रिलर फिल्म के ओटीटी राइट्स 100 करोड़ रुपये में खरीदे है।

जेलर ओटीटी रिलीज

सिनेमाघरों में रिलीज होने के 6 से 8 हफ्ते बाद किसी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। लेकिन जेलर को मेकर्स समय से पहले रिलीज कर देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ 4 हफ्ते के बाद की डील को लॉक किया है। इसका मतलब है फिल्म सितंबर महीने के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। जेलर सिनेमाघरों में 10 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। रजनीकांत ने 2 साल बाद इस फिल्म से धमाकेदार कमबैक किया है। फिल्म में एक्टर ने रिटार्यड पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। जेलर से पहले एक्टर की अन्नाथे रिलीज हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited