Gadar 2 के सेट से लीक हुआ फाइट सीन, Sunny Deol ने इस बार तोड़ डाला खम्भा

Gadar 2 scene leaked online: अभिनेता सनी देओल की अपकमिंग मूवी गदर 2 का एक सीन इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिसमें वो गुस्से से खम्भा तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही लोग गदर 2 के लिए उत्साहित हो उठे हैं और बोल रहे हैं कि इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ गदर 2 का गदर देखने को मिलेगा।

Gadar 2 के सेट से लीक हुआ फाइट सीन, Sunny Deol ने इस बार तोड़ डाला खम्भा

Gadar 2 के सेट से लीक हुआ फाइट सीन, Sunny Deol ने इस बार तोड़ डाला खम्भा

Gadar 2 scene leaked online: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। गदर 2 इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी, जिसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म गदर 2 का डायरेक्शन अनिल शर्मा कर रहे हैं, जो एक दौर के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक थे। अनिल शर्मा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई करने के लिए जानी जाती थीं। अनिल शर्मा और सनी देओल की गदर ने कई सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े थे और भारतीय सिनेमा की सबसे सफल मूवी बनकर उभरी थी।

अगर बात फिल्म गदर 2 की करें तो लोगों को इससे भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं। गदर 2 को हिट कराने के लिए दर्शक अभी से उत्साहित हैं। दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचाने का काम गदर 2 के सेट से सामने आने वाले वीडियोज कर रहे हैं। इस वक्त गदर 2 के सेट से सामने आया एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है, जिसमें सनी पाजी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

गदर 2 के सेट से वायरल हो रहे वीडियो में सनी देओल एक खम्भे से बंधे नजर आ रहे हैं। गदर में सनी पाजी ने गुस्से में हैंडपंप उखाड़ फेंका था लेकिन इस बार वो गुस्से में आकर पूरा का पूरा खम्भा ही उखाड़ फेकेंगे। गदर 2 का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वो मूवी देखने के लिए बेचैन हो उठे हैं। गदर सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी थी, जिसके गाने भी काफी पसंद किए गए थे। ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेगी और अगर इसकी कहानी अच्छी होती है तो यह बॉक्स ऑफिस हिलाने का दम रखती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited