ब्रह्मास्त्र 2 में बेहद धमाकेदार होगा शाहरुख खान का किरदार, क्या नए रूप में दिखेगा वानर अस्त्र?

Special Changes To Be Made In Shah Rukh Khan's Role In Brahmastra 2: फिल्म ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट की सफलता के बाद अब मेकर्स दूसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि दूसरे पार्ट में मेकर्स शाहरुख खान के किरदार में कई बदलाव करने वाले हैं।

Shah Rukh Khan In Brahmastra

Special Changes To Be Made In Shah Rukh Khan's Character In Brahmastra 2

मुख्य बातें
  • ब्रह्मास्त्र में दर्शकों को बहुत पसंद आया शाहरुख खान का किरदार।
  • ब्रह्मास्त्र फिल्म का ऑफर मिलते ही शाहरुख ने कर दी थी हां।
  • फिल्म के दूसरे पार्ट में शाहरुख के किरदार में किए जाएंगे खास बदलाव

Special Changes To Be Made In Shah Rukh Khan's Role In Brahmastra 2: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जो भी किरदार निभाते हैं। उसका सुपरहिट होना तय रहता है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र में किंग खान का वानर अस्त्र के रूप में कैमियो इस बात की गवाही देता है। फैन्स के लिए फिल्म में उनका ये प्रदर्शन एक बहुत ही लुभावने सरप्राइज जैसा था। 9 सितंबर को रिलीज हुई अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र ने अपनी अनोखी कहानी और प्रदर्शन के बल पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म में बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे कई फेमस सितारों ने भी काम किया है।

शाहरुख ने फिल्म में मोहन भार्गव नाम के एक वैज्ञानिक का किरदार निभाया था, जो दिल्ली में रहते थे। मोहन ब्रहमंश का सदस्य होते हैं तथा उनमें वानर अस्त्र की शक्तियां होती हैं। हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे बताते हैं कि जब एसआरके को ये रोल ऑफर किया गया था, तो इसको लेकर उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी।

फिल्म ऑफर होने के बाद ये कहा था SRK ने

रणबीर कपूर के एक हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्होंने बताया था कि, कैसे वे आलिया और अयान के साथ फिल्म के बारे में बात करने के लिए शाहरुख के घर गए थे। जैसे ही उन्हें फिल्म के बारे में पता चला उन्होंने बिना एक भी पल गवाए तुरंत हां कह दिया था। यही नहीं उन्होंने हामी भरी थी कि वे वो सब कुछ करेंगे जो फिल्म और किरदार के लिए आवश्यक है और जैसा भी निर्देशक चाहते हैं।

10 दिन में ब्रह्मास्त्र ने की इतनी कमाई

बीते दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म ने फ्लॉप प्रदर्शन ही किया है। ऐसे में सभी को ब्रह्मास्त्र से बहुत उम्मीदें थीं और वाकई फिल्म सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी है। रिलीज के 10 दिन के अंदर ही फिल्म ने 360 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। फिल्म की सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए अयान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। पोस्ट के साथ अयान ने इस बात को भी साझा किया कि कैसे दर्शक लगातार फिल्म से जुड़ी अपनी कहानियां और थ्योरीज बांट रहे हैं। और वे फिल्म के अगले भाग में जरूर उन कहानियों को आधार बनाएंगे। अयान बताते हैं कि खासतौर से SRK द्वारा निभाए गए वानर अस्त्र के किरदार के लिए लोग सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, तथा उससे जुड़े प्लॉट ट्विस्ट्स बता रहे हैं।

शाहरुख के किरदार में होगा ये खास बदलाव

निर्देशक अयान मुखर्जी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में ये बात शेयर की थी कि वे फिल्म में शाहरुख के रोल के लिए स्पिन-ऑफ करने की सोच रहे हैं। यानी कि ये एक ऐसा किरदार होगा जो इस प्रकार के किसी पहले के दूसरे किरदार को आधार बनाकर निभाया जाएगा। हालांकि इसमें उसी कैरेक्टर के अलग अलग पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, अयान के मुताबिक उनकी टीम ने इस विषय सोचना शुरू कर दिया है। ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा के सफल प्रदर्शन के बाद, दूसरे भाग की तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि इसे हाल फिलहाल में रिलीज नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अगले भाग का नाम होगा ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू – देव, इसी के साथ फिल्म के तीसरे और फाइनल भाग पर भी काम शुरू होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited