एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला
एक्टर- डायरेक्टर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। दोनों के खिलाफ बिहार की कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। जानें क्या है पूरा मामला और क्यों जारी किया गया है अरेस्ट वारंट।

Ekta Kapoor
- प्रोड्यूसर- डायरेक्टर एकता कपूर के खिलाफ जारी किया गया अरेस्ट वारंट।
- ये वारंट उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ भी जारी किया हुआ है।
- जानें क्या है पूरा मामला और दोनों के खिलाफ क्यों हुई थी शिकायत।
जानी मानी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। ये वारंट बुधवार को बुधवार की बेगुसराय कोर्ट ने जारी किया। उनपर वेब सीरीज 'XXX' के सीजन-2 में सैनिकों का अपमान करने और उनके परिवार के सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। न्यायाधीश विकास कुमार की अदालत ने पूर्व सैनिक और बेगूसराय निवासी शंभू कुमार की शिकायत के आधार पर वारंट जारी किया।
शंभू कुमार ने 2020 में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सीरीज 'XXX' के सीजन-2 में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं। शंभू कुमार के वकील ऋषिकेश पाठक ने कहा यह सीरीज ALTBalaji पर दिखाई गई थी जो कि एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाला एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है। शोभा कपूर भी बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हैं।
संबंधित खबरें
ऋषिकेश पाठक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'अदालत ने उन्हें समन जारी किया था और उन्हें मामले के संबंध में पेश होने के लिए कहा था। इसके बाद एकता कपूर ने अदालत को सूचित किया कि आपत्ति के बाद वेब सीरीज के कुछ दृश्यों को हटा दिया गया था लेकिन वो कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited