Ayushmann Khurrana ने कार्तिक आर्यन के इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ !! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका

Ayushmann in Anees Bazmee Next: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार आयुष्मान खुराना ने इंडस्ट्री मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी की अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।

Ayusmann And Anees

Ayusmann And Anees

Ayushmann in Anees Bazmee Next: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी नई फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को हिट कराने के लिए आयुष्मान खुराना इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार पर भी आयुष्मान खुराना और फिल्म में अहम किरदार निभा रहे जयदीप अहलावत को देखा गया था। सलमान खान के शो के मंच उन्होंने अपनी फिल्म की प्रोमोट किया था। हालांकि अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक आयुष्मान खुराना के साथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म लगी है।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) दो सबसे पसंदीदा कलाकार हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि दोनों एक फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं। हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में जब आयुष्मान खुराना से इस बारे में पूछा गया था, तो अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, 'अब ये कैसे मैं बताऊं? लेकिन जब कुछ होगा तो बताउंगा जरूर।' अभिनेता के इस जवाब को सुनने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में अनीस बज्मी और आयुष्मान खुराना एक साथ काम कर सकते हैं।

आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है। फिल्म में मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही का स्पेशल डांस नंबर भी है। हाल ही में मेकर्स ने नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना पर फिल्माए गए गाने को रिलीज कर दिया है। वहीं फैन्स को इस समय मलाइका अरोड़ा के स्पेशल डांस का इंतजार है। वहीं दूसरी ओर अनीज बज्मी ने कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का निर्देशन किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 170 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited