Ayushmann Khurrana की फिल्म 'An Action Hero' का फर्स्ट लुक हुआ जारी! सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

Ayushmann khurrana’s film An Action Hero: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘An Action Hero’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म An Action Hera का ट्रेलर 11 नवंबर को रिलीज किया जाना है।

Bollywood Actor Ayushmann Khurrana

Bollywood Actor Ayushmann Khurrana

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आयुष्मान खुराना की फिल्म An Action Hero का फर्स्ट लुक रिलीज।
  • फिल्म का फर्स्ट लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
  • आयुष्मान की फिल्म का ट्रेलर 11 नवंबर को रिलीज होने वाला है।

Ayushmann khurrana’s film An Action Hero: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘An Action Hero’ का पहला लुक या कहें पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को Colour Yellow Productions और T-Series द्वारा बनाया गया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आयुष्मान का यह एक्शन हीरो वाला अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना अपने हाथ में बंदूक लिए एक इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में हाइप बनी हुई है।

यह एक्शन फिल्म आयुष्मान खुराना की पुरानी फिल्मों से कुछ हटकर होने वाली है। आयुष्मान खुराना की पहचान बॉलीवुड के कुछ सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। वह कॉमेडी,ड्रामा से लेकर रोमांस तक की फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

11 नवंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

बॉलीवुड के कुछ सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक आयुष्मान की फिल्में हमेशा सभी का सर्प्राइज कर देती हैं। उनकी फिल्में बॉलीवुड के एक जैसे पैटर्न को फॉलो करने की बजाए हर बार कुछ नया लाने की कोशिश करती है। अब इस बार आयुष्मान एक जबरदस्त एक्शन फिल्म के साथ वापस आ गए हैं। बता दें कि आज पोस्टर जारी होने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। ‘An Action Hero’ फिल्म का ट्रेलर भी 11 नवंबर 2022 को रिलीज कर दिया जाएगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि आधिकारिक घोषणा के अनुसार यह फिल्म सिनेमाघरों में 2 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के पोस्टर को रिलीज करते हुए आयुष्मान खुराना ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो! लड़ने की एक्टिंग तो कर ली क्या असली में लड़ पाउंगा? 11 नवंबर 2022 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा।

तन्नू वेड्स मन्नू और जीरो जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्ट अनिरुद्ध अय्यर ने ही इस फिल्म को भी निर्देशित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited