Karan Johar के साथ अब प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी Alia Bhatt, नई फिल्म ऐलान कर खुद ही बन गईं हिरोइन

Alia To Produce Jigra With Karan Johar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों हिट पर हिट मूवी देकर छाई हुई हैं। खास बात तो यह है कि उनके हाथ अब एक और नया प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, आलिया भट्ट अब 'जिगरा' फिल्म में नजर आएंगी, जो कि साल 2024 में रिलीज होने वाली है।

आलिया भट्ट 'जिगरा'  फिल्म में आएंगी नजर

आलिया भट्ट 'जिगरा' फिल्म में आएंगी नजर

Alia To Produce Jigra With Karan Johar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी धमाकेदार फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस साल भी आलिया भट्ट ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिेए खूब धमाल मचाया था। रणवीर सिंह और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। वहीं हाल ही में आलिया भट्ट के बाद धर्मा प्रोडक्शन की एक और फिल्म लगी है, जिसका मोशन पोस्टर करण जौहर और आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है।

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा के बाद अब Pooja Hegde भी लेंगी सात फेरे, करियर बर्बाद होते ही लिया बड़ा फैसला

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म का नाम 'जिगरा' (Jigra) है, जो कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार होगी। खास बात तो यह है कि करण जौहर के साथ-साथ इस फिल्म को आलिया भट्ट भी प्रोड्यूस करेंगी। फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, "पेश कर रहे हैं 'जिगरा', जिसका निर्देशन वासन बाला और प्रोडक्शन धर्मा मूवीज और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शन कर रहे हैं।"

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे लिखा, "धर्मा के साथ डेब्यू करने के साथ-साथ अब फिल्म प्रोडक्शन की शुरुआत भी उन्हीं के साथ करना काफी मायनों में ऐसे लग रहा है कि मैं अपने करियर की दोबारा शुरुआत कर रही हूं। हर दिन अलग दिन होता है, उत्साहित, चुनौती वाला। केवल एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी हम मूवी को आपके बीच ला रहे हैं। और मैं आपके साथ चीजें साझा करने का और इंतजार नहीं कर सकती। 'जिगरा', साल 2024 में 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" बता दें कि आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' (Jigra) के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited