Akshay Kumar-Raveena Tandon 19 साल बाद करेंगे एक साथ फिल्म? फैंस ने पूछा- 'ट्विंकल मैम कैसे मान गईं'

Akshay Kumar and Raveena Tandon in Welcome 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रवीना टंडन का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा है, अब खबर सामने आ रही है कि लगभग 19 साल बाद दोनों एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही दोनों स्टार्स के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

Akshay Kumar and Reveena Tandon in Welcome 3

Akshay Kumar and Reveena Tandon in Welcome 3

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Akshay Kumar and Raveena Tandon in Welcome 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा है। अब खबर सामने आ रही है कि लगभग 19 साल बाद दोनों एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही दोनों स्टार्स के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। वेलकम 3 काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है और एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रवीना को वेलकम 3 में लीड एक्ट्रेस के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Ameesha Patel के परिवार ने Gadar 2 को ठुकराने की दी थी सलाह, कहा- 'अब कोई नहीं देखेगा..'

19 साल बाद एक साथ दिखेंगे अक्षय-रवीना?

अगर रवीना और अक्षय वेलकम 3 के लिए एक साथ आते हैं, तो यह 19 साल बाद दोनों की एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी होने वाली है। दोनों सितारों ने आखिरी बार 2004 की फिल्म आन: मेन एट वर्क के लिए स्क्रीन शेयर की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना टंडन और अक्षय कुमार की सगाई 1990 के दशक में हुई थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। हालांकि इसी साल रवीना ने खुलासा किया था कि वह और अक्षय अभी भी अच्छे दोस्त हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited