18 फरवरी को दिल्ली में लगेगा देशभर के BJP नेताओं का जमावड़ा, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पूर्व सांसदों को भी बुलाया गया है।
पीएम मोदी
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह जुट गई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की रणनीति बनाने में जुटी है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फरवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मंथन शुरू हो गया है। चुनाव को लेकर 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें देशभर से हजारों नेताओं को बुलाया गया है।
सांसद-विधायकों से लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बुलावा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में सांसदों (राज्यसभा और लोकसभा), विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पूर्व सांसदों को भी बुलाया गया है। पार्टी के पत्र में कहा गया है कि इस बैठक में सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में दो दिवसीय बैठक में पार्टी के विभिन्न विंगों के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी के सदस्य, अनुशासन समिति, वित्त समिति और चुनाव समिति के सदस्य समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
देश भर से जिला अध्यक्ष, महापौर भी पहुंचेंगे
बैठक में लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा समन्वयकों और लोकसभा संयोजकों को भी निमंत्रण दिया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ताओं, प्रदेश मुख्य प्रवक्ताओं, प्रदेश मीडिया समन्वयकों, सोशल मीडिया समन्वयकों और आईटी समन्वयकों को भी आमंत्रित किया गया है। पार्टी के पत्र में कहा गया है कि मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव, विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय समन्वयकों के साथ दो दिवसीय सत्र में भाग लेंगे। इसके अलावा, देश भर से जिला अध्यक्षों, महापौरों, नगरपालिका अध्यक्षों और नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें जिला पंचायत प्रमुखों, राज्य स्तरीय बोर्ड सदस्यों और नगरपालिका प्रमुखों को भी शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
10 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी
विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार नेताओं, क्षेत्रीय और विभाग प्रमुखों और संगठनात्मक प्रभारियों सहित राष्ट्रीय टीम इस दो दिवसीय बैठक के दौरान चर्चा में योगदान देगी। 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी मशीनरी को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा मोदी सरकार की उपलब्धियों को स्वीकार करने वाले प्रस्ताव, जैसे राम मंदिर और धारा 370 जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Delhi Assembly Election 2025: AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited