Gujarat में भाजपा का वोटर AAP को वोट देने जा रहा है, BJP अब वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है: केजरीवाल

Gujarat Chunav: गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में उनकी सरकार बनने जा रही है और भाजपा के वोट बैंक का एक बड़ा तबका आप को वोट देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमीन पर कहीं भी नहीं है।

Gujarat में भाजपा का वोटर AAP को वोट देने जा रहा है, BJP अब वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है: केजरीवाल

Gujarat Assembly Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के सूरत (Surat) में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जगह-जगह हमले कर रहे हैं अलग-अलग जगहों पर इनकी हम निंदा करते हैं और निवेदन करते हैं । उन्होंने कहा कि आपका झगड़ा हमसे है हमारा ऐसा जो मर्जी कर लीजिए लेकिन गुजरात की जनता के साथ ऐसा मत कीजिए।

डरा हुआ है वोटर

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी इतनी बौखलाई हुई क्यों है 27 साल में? आप सड़क पर निकल जाइए लोगों से पूछिए किसको वोट देंगे वह या तो भाजपाकहते हैं या फिर आम आदमी पार्टी। जो लोग भाजपा कहते हैं उनके साथ बात करो तो 5 मिनट की जनरल बातचीत के बाद वह कहता है कि मेरा पूरा मोहल्ला झाड़ू को वोट दे रहा है मैं भी झाड़ू को वोट दे रहा हूं लेकिन डर लगता है BJP से जितने लोग बीजेपी को वोट देने वाले देखें उनसे ऐसे बात करो तो आपको यही नतीजा निकलेगा। हम पहली बार एक ऐसा राज्य देख रहे हैं जिसमें एक आम आदमी बताते हुए डर रहा है कि मैं किस को वोट दे रहा हूं। आम आदमी डरा हुआ है। कांग्रेस का वोटर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है।'

खुद को बताया भविष्यवक्ता'बीजेपी का वोटर बहुत बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रहा है। पूरा गुजरात इस समय बदलाव मांग रहा है, कई लोग कह रहे हैं राजनीति में मेरी भविष्यवाणी सही निकलते हैं। दिल्ली के चुनाव में मैंने कांग्रेस की 0 सीट की भविष्यवाणी की थी सही हुई पंजाब के बारे में मैंने जो भी भविष्यवाणी की सही हुई।आज मैं भविष्यवाणी करने जा रहा हूं, गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है यह मेरी भविष्यवाणी है।'

ओल्ड पेंशन का किया वादा

'गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को मैं यह आश्वासन देना चाहता हूं। हमारी सरकार बनेगी तो 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मैं हवा में बात नहीं कर रहा पंजाब में आपने नोटिफिकेशन कर दिया है ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए मेरी सभी तरह के सरकारी कर्मचारियों से विनती है कि पोस्टल बैलट में एक-एक वोट आम आदमी पार्टी को पड़ना चाहिए। आप जैसे भी प्रचार कर सकें वैसे कीजिए और लोगों से कहिए आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप हमारी सरकार बनवाई है हम आश्वासन देते हैं आपके सारे मुद्दों का समाधान करेंगे।'

वीडियो बनाने वाली कंपनी है बीजेपी

तिहाड़ जेल के वीडियो पर बीजेपी द्वारा जारी बयान पर केजरीवाल ने कहा, ' BJP ने दिल्ली के अंदर एक गारंटी दी है कि हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगे। बीजेपी अब वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है। दिल्ली की जनता तय करेगी कि उनको वीडियो बनाने की कंपनी चाहिए या सरकार अच्छे चलाने के लिए और उनके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए एक पार्टी चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited